लाल जोड़े में घूंघट की ओट में नजर आईं Khan Sir की दुल्हनिया, Patna में रिसेप्शन का वीडियो वायरल

निकाह के बाद पहली बार स्टेज पर नजर आए Khan Sir अपनी पत्नी संग, सगुना मोड़ के मैरिज हॉल में हुआ रिसेप्शन, सोशल मीडिया पर छाया जोड़ा

Fevicon Bbn24
Khan Sir Patna Reception Video Viral
(Image Source: Social Media Sites)

Khan Sir ने सोमवार को पटना के Saguna More स्थित एक मैरिज हॉल में अपनी शादी के बाद शानदार रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया। इस खास मौके पर उन्हें बधाई देने के लिए राज्य के कई बड़े अधिकारी और मेहमान पहुंचे। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ भी कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे।

दुल्हन संग स्टेज पर पहुंचे Khan Sir, घूंघट में दिखीं नवविवाहिता

निकाह के बाद पहली बार Khan Sir अपनी दुल्हन संग सार्वजनिक रूप से नजर आए। उन्होंने स्टेज पर अपनी पत्नी का हाथ पकड़कर एंट्री की। दुल्हन लाल जोड़े में बेहद खूबसूरत लग रही थीं और पूरे वक्त घूंघट में नजर आईं। जैसे ही कपल स्टेज पर पहुंचा, मौजूद लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट और मुबारकबाद के साथ उनका स्वागत किया।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ रिसेप्शन का वीडियो

Khan Sir के रिसेप्शन का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में कपल की झलक और लोगों की प्रतिक्रियाएं देखी जा सकती हैं। फैंस और अनुयायियों ने उन्हें सोशल मीडिया पर भी ढेरों शुभकामनाएं भेजी हैं। शादी और रिसेप्शन को लेकर फैंस में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।

Share This Article