लव जिहाद का सनसनीखेज मामला! Hindu लड़की को जबरन रोजा रखवाया, नमाज पढ़ने और बीफ खाने पर किया मजबूर

NMCH Patna में इलाज के दौरान हुई थी मुलाकात, आरोपी मेडिकल छात्र Siraj Ahmed पर जबरन धर्म परिवर्तन और शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप

Fevicon Bbn24
Forced Roza Case Bihar Girl Accuses Medical Student Siraj Ahmed
Forced Roza Case Bihar Girl Accuses Medical Student Siraj Ahmed (Source: BBN24/Google/Social Media)

बिहार में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां एक 27 वर्षीय Hindu युवती ने मेडिकल छात्र Siraj Ahmed पर गंभीर आरोप लगाए हैं। युवती का दावा है कि आरोपी ने पहले अपना नाम Sonu बताकर दोस्ती की और फिर तीन साल तक लिव-इन रिलेशनशिप में रहने के बाद उसे धोखा दे दिया।

युवती ने बताया कि उसकी Siraj से मुलाकात NMCH Patna में इलाज के दौरान हुई थी। उस समय Siraj ने खुद को Sonu बताया और दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। इसके बाद दोनों NMCH के पीजी हॉस्टल में साथ रहने लगे।

धर्म छुपाकर किया प्रेम और फिर मजबूर किया रोजा-नमाज और बीफ खाने को

पीड़िता का कहना है कि Siraj उर्फ Sonu ने पहले तो उससे शादी का वादा किया, लेकिन फिर धीरे-धीरे उसकी असलियत सामने आने लगी। एक दिन जब युवती ने उसे इस्लामी अंदाज़ में दोस्तों से बात करते सुना, तो उसे शक हुआ और उसने कागजातों की जांच की, जिससे पता चला कि Sonu असल में Mohammad Siraj है।

इसके बाद Siraj ने उसे समझाने की कोशिश की कि अब हिंदू-मुस्लिम फर्क नहीं रखता। युवती ने आरोप लगाया कि Siraj उस पर दबाव डालता था कि वह रोजा रखे, कलमा पढ़े और दिन में 5 बार नमाज पढ़े। इतना ही नहीं, उसे जबरन बीफ (गोमांस) तक खिलाया गया।

Eid पर की दूसरी शादी, रेस्टोरेंट में बुलाकर दी श्रद्धा वालकर जैसा टुकड़े-टुकड़े कर देने की धमकी

युवती का कहना है कि इस साल Eid के मौके पर Siraj Gopalganj स्थित अपने घर गया और वहां किसी दूसरी लड़की से शादी कर ली। 9 मई को Siraj ने उसे Patna के एक रेस्टोरेंट में मिलने बुलाया, जहां कथित तौर पर उसका अपहरण करने की कोशिश की गई।

युवती ने दावा किया कि Siraj ने उसे धमकी दी कि उसका अंजाम Shraddha Walkar से भी बुरा होगा और वह उसके 25 टुकड़े कर देगा।

डीजीपी से लगाई गुहार, पुलिस ने दर्ज किया केस

इस पूरे मामले में पीड़िता ने लव जिहाद का आरोप लगाते हुए 19 जून को DGP जन सुनवाई में गुहार लगाई थी। पुलिस ने फिलहाल Siraj के खिलाफ रेप, धोखाधड़ी और अपहरण की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। जांच जारी है।

Share This Article