पटना शूटआउट: गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या के बाद शूटर कोलकाता के फ्लैट में कर रहे थे प्लानिंग, STF ने ऐसे किया पर्दाफाश

Paras Hospital Patna में मर्डर के बाद शूटर West Bengal भागे, New Town Kolkata के हाउसिंग कॉम्प्लेक्स से गिरफ्तार, पुलिस कर रही गहन पूछताछ

Chandan Mishra Murder Shooters Arrested Kolkata
Chandan Mishra Murder Shooters Arrested Kolkata (Source: BBN24/Google/Social Media)
मुख्य बातें (Highlights)
  • Patna के Paras Hospital में चंदन मिश्रा की हत्या का मामला
  • मोबाइल लोकेशन से Kolkata के New Town में गिरफ्तारी
  • Sheru Singh और Tauseef Badshah का हत्या में बड़ा कनेक्शन

पटना में Chandan Mishra की गोली मारकर हत्या के बाद सभी शूटर पश्चिम बंगाल के Kolkata भाग गए थे। शुक्रवार देर रात Bihar STF और Bengal Police की संयुक्त कार्रवाई में New Town Kolkata स्थित एक हाउसिंग कॉम्प्लेक्स से पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इन पांच में चार सीधे तौर पर मर्डर में शामिल हैं, जबकि एक आरोपी की भूमिका साजिश रचने या शूटरों को पनाह देने की है, यह जांच के बाद स्पष्ट होगा।

मोबाइल लोकेशन बनी गिरफ्तारी की कुंजी

पुलिस के मुताबिक, मोबाइल फोन के टावर से मिले लोकेशन डेटा की मदद से आरोपियों के ठिकाने का पता लगाया गया। शुक्रवार रात टीम ने कई जगह छापेमारी कर न्यू टाउन के फ्लैट में छिपे सभी आरोपियों को दबोच लिया। बिहार पुलिस अब ट्रांजिट रिमांड लेकर इन्हें पटना लाने की तैयारी में है। फिलहाल, कोलकाता में ही पूछताछ की जा रही है।

प्यार, धोखा और गोलियों की गूंज: बक्सर के गैंगस्टरों की दोस्ती कैसे बनी मौत की वजह?

CCTV में कैद हुई थी हथियारों से लैस तस्वीरें

गौरतलब है कि Paras Hospital Patna में गुरुवार को 5 अपराधियों ने गोली मारकर गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या कर दी थी। चंदन पैरोल पर जेल से बाहर था और अस्पताल में इलाज करवा रहा था। हमलावरों ने उसे 20 से ज्यादा गोलियां मारी थीं। शूटरों की तस्वीरें अस्पताल के CCTV कैमरों में हथियारों के साथ कैद हुई थीं।

तौसीफ बादशाह पर शक, शेरू सिंह का लिंक

पुलिस सूत्रों का दावा है कि Tauseef Badshah और उसके गिरोह ने इस शूटआउट को अंजाम दिया। जांच में पता चला है कि चंदन का पुराना साथी Sheru Singh ही तौसीफ के जरिए चंदन को खत्म करवाना चाहता था। शेरू सिंह इस समय पश्चिम बंगाल की Purulia Jail में बंद है, STF ने वहां जाकर उससे भी पूछताछ की है।

Waterfall पर घुमने गईं महिला CO के साथ घिनौनी हरकत! मारपीट, लूट और वायरल वीडियो ने बढ़ाया हड़कंप

गिरफ्तार आरोपियों के नामों का खुलासा नहीं

अभी तक गिरफ्तार पांचों आरोपियों के नाम सार्वजनिक नहीं किए गए हैं। मगर सूत्रों की मानें तो पकड़े गए शूटर वही हैं जो CCTV में नजर आए थे। पुलिस कई जिलों में पहले से छापेमारी कर रही थी, जिसके बाद उनके कोलकाता भागने का इनपुट मिला था। उसी के आधार पर STF ने यह बड़ी सफलता हासिल की।

Share This Article
Exit mobile version