Trump की आग उगली पोस्ट: ‘Fake चिट्ठी छापी तो ठोकूंगा मुकदमा!’ – वॉल स्ट्रीट जर्नल पर भड़के पूर्व राष्ट्रपति

डोनाल्ड ट्रंप ने वॉल स्ट्रीट जर्नल पर लगाया झूठी खबर छापने का आरोप, बोले- मर्डोक को पहले ही कर चुका था सावधान

Donald Trump Wall Street Journal Fake Letter Jeffrey Epstein
Donald Trump Wall Street Journal Fake Letter Jeffrey Epstein (Source: BBN24/Google/Social Media)

वॉशिंगटन: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति Donald Trump एक बार फिर सुर्खियों में हैं—और इस बार वजह है उनका गुस्से से भरा एक पोस्ट, जिसमें उन्होंने प्रतिष्ठित अखबार Wall Street Journal को खुलेआम चेतावनी दी है। ट्रंप का दावा है कि अखबार ने उनके नाम पर एक फर्जी पत्र छापा है, जो कथित रूप से विवादित फाइनेंसर Jeffrey Epstein को लिखा गया बताया जा रहा है।

पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म @realDonaldTrump पर तीखा बयान जारी करते हुए लिखा, “वॉल स्ट्रीट जर्नल ने एक FAKE चिट्ठी छापी है जो जेफरी एपस्टीन को संबोधित बताई जा रही है। ये मेरे शब्द नहीं हैं, न ही मेरी भाषा का तरीका है। मैं कोई ड्राइंग नहीं बनाता।”

IAS पत्नी के नहाते वक्त लगवाया जासूसी कैमरा! Class One Officer पति की हैरान कर देने वाली हरकत से मचा बवाल

रूपर्ट मर्डोक को बताया जिम्मेदार

ट्रंप ने सीधे तौर पर मीडिया टायकून Rupert Murdoch का नाम लिया, जो Wall Street Journal समेत कई बड़े मीडिया समूहों के मालिक हैं। ट्रंप का आरोप है कि मर्डोक को पहले ही इस खबर को न छापने की चेतावनी दी गई थी, लेकिन इसके बावजूद यह फर्जी पत्र प्रकाशित किया गया। ट्रंप ने लिखा, “अब मैं उस पर और उसके तीसरे दर्जे के अखबार पर मुकदमा करूंगा।”

पोस्ट के अंत में ट्रंप ने अपनी खास शैली में लिखा, “Thank you for your attention to this matter! DJT”

कौन था जेफरी एपस्टीन?

Jeffrey Epstein एक कुख्यात फाइनेंसर था, जिस पर नाबालिग लड़कियों के साथ यौन शोषण और तस्करी जैसे गंभीर आरोप लगे थे। साल 2019 में एपस्टीन की जेल में संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। ट्रंप का नाम भी एपस्टीन के साथ जुड़ चुका है, लेकिन वे बार-बार इन आरोपों को बेबुनियाद बता चुके हैं।

IND vs ENG 4th Test: क्या टूटेगा 91 साल पुराना सूखा? मैनचेस्टर में आज भिड़ेंगी विराट प्रतिद्वंद्विता की टीमें

मीडिया से ट्रंप की पुरानी तकरार

डोनाल्ड ट्रंप का मीडिया पर हमला करना कोई नई बात नहीं है। अपने राष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान उन्होंने CNN, The New York Times, और Washington Post जैसे कई बड़े संस्थानों को ‘Fake News’ कहकर आलोचना की थी। ट्रंप का यह कहना रहा है कि ये संस्थान उनकी छवि खराब करने की कोशिश करते हैं।

Share This Article
Exit mobile version