ढाका में आसमान से आई तबाही! कॉलेज पर गिरा Bangladesh Air Force का Aircraft, कई की मौत की आशंका

Bangladesh Air Force का F-7 Trainer Jet Uttara में क्रैश, माइलस्टोन कॉलेज में मचा हड़कंप, जांच जारी

Bangladesh: ढाका के उत्तरा में वायुसेना का ट्रेनिंग प्लेन क्रैश | F-7 BGI Crash  #bbn24 #bbn24tv

Bangladesh Air Force के एक ट्रेनर एयरक्राफ्ट ने सोमवार दोपहर ढाका के उत्तरा इलाके को दहला दिया जब वह सीधे Milestone College के पास क्रैश हो गया। यह दर्दनाक हादसा दोपहर लगभग 1:30 बजे हुआ। भारतीय समयानुसार यह करीब 1:00 बजे का वक्त था। विमान उत्तरा के दियाबारी इलाके में गिरा, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

Hazrat Shahjalal International Airport के एक वरिष्ठ अधिकारी ने हादसे की पुष्टि की है। उत्तरा, ढाका का घनी आबादी वाला क्षेत्र है, जहां दिन के समय भारी भीड़ रहती है। ऐसे में एयरक्राफ्ट के क्रैश होते ही इलाके में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।

अभी तक सामने नहीं आई है मौतों की आधिकारिक पुष्टि

अधिकारियों के मुताबिक, अभी तक हादसे में मौतों या घायलों की आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। बचाव कार्य तेज़ी से जारी है। हादसे का कारण क्या था, इस पर भी फिलहाल चुप्पी बनी हुई है। जांच टीम मौके पर पहुंच चुकी है और विस्तृत जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

Tesla खरीदने का सपना? मनपसंद कलर में चाहिए तो लगेगा करोड़ों पर भारी चार्ज, वजह जान रह जाएंगे दंग

F-7 Trainer Jet: बांग्लादेश वायु सेना के लिए अहम

F-7 ट्रेनर विमान बांग्लादेश वायु सेना के प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य हिस्सा है। यह चीन में निर्मित एक जेट है, जिसका इस्तेमाल नए पायलटों को ट्रेनिंग देने के लिए किया जाता है। इससे पहले भी कई देशों में इस मॉडल के विमान हादसों का शिकार हो चुके हैं।

स्थानीय लोग दहशत में

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विमान के गिरते ही तेज़ धमाका हुआ, जिसके बाद धुएं का गुबार आसमान में छा गया। कॉलेज में मौजूद छात्र-छात्राओं में दहशत फैल गई। प्रशासन ने आसपास के इलाकों को खाली कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

क्या बिहार की सत्ता का वारिस बनेगा निशांत कुमार? राबड़ी देवी ने नीतीश कुमार को दी चौंकाने वाली सलाह

Share This Article
Exit mobile version