पटना आएंगे Rajnath Singh: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए BJP की बड़ी बैठक 2 जुलाई को

बिहार चुनाव को लेकर BJP की रणनीति तेज, Gyan Bhawan में होगी राज्य कार्यकारिणी की अहम बैठक, Rajnath Singh होंगे अध्यक्षता में शामिल

Rajnath Singh Patna Visit Bihar Election Bjp Meeting
Rajnath Singh Patna Visit Bihar Election Bjp Meeting (Source: BBN24/Google/Social Media)

Patna: देश के रक्षा मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता Rajnath Singh आगामी बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) की तैयारियों की समीक्षा के लिए 2 जुलाई को पटना का दौरा करेंगे। वे Gyan Bhawan में आयोजित होने वाली राज्य कार्यकारिणी की बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

BJP की इस महत्वपूर्ण बैठक में केंद्रीय मंत्री, सांसद, बिहार सरकार के मंत्री, और पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव B.L. Santhosh समेत तकरीबन 900 से अधिक पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल होंगे। बिहार BJP अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने इस बैठक को चुनाव पूर्व तैयारियों के लिए “निर्णायक क्षण” बताया।

चुनाव प्रचार की रणनीति पर चर्चा

BJP इस बैठक में प्रधानमंत्री Narendra Modi के 11 साल के कार्यकाल की उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए एक राजनीतिक प्रस्ताव पारित करने की योजना बना रही है। इसके जरिए राज्य में पार्टी की चुनावी कथा को और मज़बूती देने की कोशिश की जाएगी।

पार्टी सूत्रों के मुताबिक, हाल ही में बिहार में पांच मिलियन से अधिक प्राथमिक सदस्य बनाए गए हैं और 1.5 लाख सक्रिय कार्यकर्ताओं की नियुक्ति की गई है, जिससे संगठन को ज़मीनी स्तर पर मजबूती मिली है।

महिला विंग और माइग्रेंट कार्यकर्ता भी होंगे सक्रिय

BJP की रणनीति में महिलाओं की भूमिका अहम होगी। 250 महिला विस्तारकों को राज्य की 125 विधानसभा सीटों पर जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा, Haryana, Maharashtra और Madhya Pradesh जैसे राज्यों से प्रवासी BJP कार्यकर्ता भी बिहार में चुनाव प्रचार में शामिल होंगे।

राज्य भर में होंगी Vidhan Sabha स्तर की बैठकें

पार्टी ने 15 जुलाई से 14 अगस्त के बीच विधानसभा स्तर की कार्यकर्ता कांफ्रेंस आयोजित करने की योजना बनाई है। इसके बाद 15 जुलाई से 15 सितंबर तक जिलेवार बूथ प्रबंधन और मतदाता संपर्क पर विशेष वर्कशॉप भी आयोजित की जाएंगी।

Share This Article
Exit mobile version