झारखंड में बाढ़ ने मचाई तबाही: स्कूल में फंसे 162 बच्चे, रातभर छत पर भीगते रहे

पूर्वी सिंहभूम के आवासीय विद्यालय में बारिश का कहर, प्रशासन ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन, नाव से निकाले गए बच्चे

Fevicon Bbn24
Jharkhand Flood School Students Rescue
Jharkhand Flood School Students Rescue (Source: BBN24/Google/Social Media)

झारखंड में मॉनसून का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। Ranchi से लेकर East Singhbhum और West Singhbhum तक लगातार मूसलधार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसी बीच पूर्वी सिंहभूम जिले के Kowali थाना क्षेत्र में स्थित एक आवासीय विद्यालय पानी में डूब गया, जिसमें 162 छात्र फंस गए।

रातभर छत पर भीगते रहे बच्चे

शनिवार रात Pandarsoli स्थित एक मंजिला आवासीय विद्यालय में बारिश के कारण चारों ओर पानी भर गया। बच्चों को ऊपर की मंजिल पर शिफ्ट कर दिया गया, लेकिन वहां भी राहत नहीं मिली। पूरी रात बच्चे छत पर भीगते हुए गुजारने को मजबूर हो गए। हालात बिगड़ने पर स्कूल प्रशासन ने प्रशासनिक अधिकारियों से मदद मांगी।

रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटा प्रशासन

घटना की जानकारी मिलते ही SP Rishabh Garg और Kowali थाना प्रभारी Dhananjay Paswan की अगुवाई में पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। बच्चों को सुरक्षित निकालने के लिए गांव वालों की मदद ली गई। प्रशासन ने NDRF की सहायता से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और बच्चों को नावों के माध्यम से सुरक्षित बाहर निकाला गया।

स्कूल बंद, छात्रों को भेजा गया घर

थाना प्रभारी धनंजय पासवान ने बताया कि जलभराव के कारण स्कूल की इमारत पूरी तरह जलमग्न हो गई थी। हालात को देखते हुए विद्यालय को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है। सभी छात्रों को उनके घर वापस भेजने की व्यवस्था की गई है। प्रशासन ने ग्रामीण इलाकों में अलर्ट जारी कर लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।

झारखंड के कई इलाकों में हालात खराब

Ghatshila और Baharagora जैसे इलाकों में भारी जलजमाव से आम जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। सड़कों से लेकर स्कूलों तक पानी भर चुका है। लोग घरों में कैद होकर रह गए हैं। प्रशासन ने राहत-बचाव कार्य तेज कर दिया है और लगातार हालात पर नजर रखी जा रही है।

Share This Article