शिलांग मर्डर मिस्ट्री: राजा रघुवंशी की हत्या के 17 दिन बाद गाजीपुर में मिली पत्नी सोनम, 3 हत्यारोपी MP से गिरफ्तार

हनीमून पर शिलांग गए दंपती की कहानी ने लिया खौफनाक मोड़ — कारोबारी Raja Raghuvanshi की मौत के बाद लापता Sonam Raghuvanshi अब उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में मिली, पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती।

Shillong Murder Mystery: पत्नी सोनम ने ही करवाई थी राजा रघुवंशी की हत्या ##bbn24Breaking #bbn24tv

मेघालय के शिलांग में हनीमून पर गए पति Raja Raghuvanshi की हत्या के सनसनीखेज मामले में 17 दिनों से लापता रही पत्नी Sonam Raghuvanshi को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में एक ढाबे के पास से बरामद कर लिया गया है।

बदहवास हालत में मिली सोनम को स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। इस केस में बड़ा खुलासा हुआ है – Sonam ने ही पति की हत्या की साजिश रची थी

तीन हत्यारोपी MP से गिरफ्तार, सोनम भी पुलिस हिरासत में

मेघालय के DGP ने इस सनसनीखेज मर्डर केस की पुष्टि करते हुए बताया कि राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में तीन मुख्य आरोपी मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किए गए हैं। वहीं, मुख्य साजिशकर्ता पत्नी सोनम रघुवंशी को अब यूपी के गाजीपुर से पकड़ा गया है।

राजा और सोनम की शादी हाल ही में हुई थी और दोनों हनीमून मनाने शिलांग गए थे। लेकिन वहां पति की हत्या कर दी गई और पत्नी रहस्यमयी तरीके से लापता हो गई थी।

Shillong Murder Sonam Raghuvanshi Found In Ghazipur After 17 Days
(Image Source: Social Media Sites)

पुलिस की छानबीन में सामने आए कई चौंकाने वाले तथ्य

पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि हत्या पूरी तरह प्लानिंग के तहत की गई थी। सोनम ने पहले से ही कुछ लोगों से संपर्क कर रखा था और हनीमून ट्रिप के दौरान अपने पति को मरवाने की योजना बनाई थी। अब पुलिस सोनम से पूछताछ कर पूरे मामले की गुत्थी सुलझाने में लगी है।

अस्पताल में भर्ती सोनम की हालत गंभीर

गाजीपुर में जिस हालत में सोनम मिली, उससे पुलिस को शक है कि वह खुद भी किसी मानसिक दबाव में रही होगी या फिर खुद को छिपाने के लिए भेष बदलकर इधर-उधर भटक रही थी। फिलहाल उसे अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है और डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है।

मामला बना राष्ट्रीय सुर्खियों का केंद्र

इस हाई प्रोफाइल मर्डर केस ने पूरे देश का ध्यान खींचा है। सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं और पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है।

ये भी पढ़ें:

Share This Article
Exit mobile version