रेल यात्रा में क्रांति: अब ट्रेन चलने से 8 घंटे पहले बनेगा चार्ट, तत्काल टिकट के नियम भी होंगे सख्त

रेलवे ने टिकट बुकिंग और सीट कन्फर्मेशन को लेकर ऐतिहासिक बदलावों का ऐलान किया, दिसंबर 2025 से लागू होगी नई व्यवस्था

Fevicon Bbn24
Railway New Reservation Chart Rule 2025
Railway New Reservation Chart Rule 2025 (Source: BBN24/Google/Social Media)
मुख्य बातें (Highlights)
  • अब ट्रेन छूटने से 8 घंटे पहले बनेगा आरक्षण चार्ट
  • आधार या डिजिलॉकर से सत्यापित यात्री ही बुक कर पाएंगे तत्काल टिकट
  • नई प्रणाली से हर मिनट 1.5 लाख टिकट बुकिंग की क्षमता

भारतीय रेलवे यात्रियों के लिए बड़ा बदलाव करने जा रहा है। अब तक ट्रेन छूटने से चार घंटे पहले आरक्षण चार्ट तैयार होता था, लेकिन दिसंबर 2025 से यह चार्ट आठ घंटे पहले ही बन जाएगा। यह बदलाव यात्रियों को यात्रा की स्थिति जानने और वैकल्पिक योजना बनाने में मदद करेगा। दोपहर 2 बजे से पहले चलने वाली ट्रेनों के लिए चार्ट रात 9 बजे ही जारी कर दिया जाएगा।

1 जुलाई 2025 से तत्काल टिकट बुकिंग के नियम होंगे कड़े

रेल मंत्रालय ने तत्काल टिकट में पारदर्शिता लाने और दलालों पर रोक लगाने के लिए बड़ा फैसला लिया है। 1 जुलाई 2025 से तत्काल टिकट सिर्फ उन्हीं यात्रियों को मिलेगा जो Aadhaar या DigiLocker से जुड़ी सरकारी पहचान के जरिए सत्यापित होंगे। इससे टिकट बुकिंग अधिक सुरक्षित और प्रमाणिक हो सकेगी।

नई प्रणाली होगी सुपरफास्ट: हर मिनट 1.5 लाख टिकट बुकिंग संभव

दिसंबर 2025 से लागू होने वाली नई आरक्षण प्रणाली तकनीकी रूप से पूरी तरह उन्नत होगी। यह एक मिनट में 1.5 लाख टिकट बुक करने में सक्षम होगी, जो वर्तमान क्षमता (32,000 प्रति मिनट) से पांच गुना अधिक है। वहीं पूछताछ प्रणाली की क्षमता भी 4 लाख से बढ़ाकर 40 लाख प्रति मिनट की जाएगी।

स्मार्ट सुविधाएं: टिकट बुकिंग अब होगी बहुभाषी और रीयल टाइम ट्रैकिंग के साथ

नई टिकटिंग प्रणाली में यात्री अपनी सीट का चयन, वेटिंग स्टेटस, फेयर कैलेण्डर, रीयल टाइम टिकट ट्रैकिंग जैसी सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे। टिकट कई भारतीय भाषाओं में बुक किए जा सकेंगे और दिव्यांग, छात्रवरिष्ठ नागरिकों के लिए एकीकृत विकल्प भी मौजूद होंगे।

रेल मंत्री Ashwini Vaishnaw की अगुवाई में बड़ा बदलाव

इस ऐतिहासिक पहल के पीछे रेल मंत्री Ashwini Vaishnaw की सोच है, जो भारतीय रेलवे को भविष्य के अनुरूप बनाना चाहते हैं। स्मार्ट और तेज़ बुकिंग सिस्टम यात्रियों को बेहतर अनुभव देगा और रेलवे के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन को नई दिशा मिलेगी।

Share This Article