गुरुग्राम में मल्टीनेशनल कंपनी में काम करने वाले 50 वर्षीय आईटीकर्मी को ऑनलाइन डेटिंग का शौक महंगा पड़ गया। अगस्त महीने में उन्होंने बंबल (Bumble) ऐप पर एक अकाउंट बनाया, जहां उनकी एक युवती से बातचीत शुरू हुई। कुछ दिनों की बातचीत के बाद युवती ने व्हाट्सऐप (WhatsApp) पर वीडियो कॉल करना शुरू किया और धीरे-धीरे प्यार का इजहार किया।
शेयर बाजार में करोड़ों कमाने का झांसा
बातचीत के दौरान जब युवक ने गोवा में मकान खरीदने का सपना बताया, तो युवती ने कहा कि वह उसे शेयर बाजार में मोटा मुनाफा दिला सकती है। उसने बताया कि वह खुद निवेश कर 50 करोड़ रुपये तक कमा चुकी है। इस भरोसे में आकर युवक ने युवती द्वारा बताई गई वेबसाइट पर अकाउंट बनाया और व्हाट्सऐप व टेलीग्राम (Telegram) ग्रुप में जुड़ गया।
29 अगस्त से उसने निवेश शुरू किया और एक महीने में अलग-अलग किश्तों में कुल ₹73 लाख 42 हजार 500 रुपये जमा कर दिए। युवक को वेबसाइट पर मुनाफा दिखने लगा — खाते में ₹2 करोड़ से अधिक का बैलेंस दिखा, लेकिन जब उसने पैसे निकालने की कोशिश की तो रकम फंसी रह गई।
कस्टमर केयर ने मांगी और रकम, फिर किया ब्लॉक
जब युवक ने कस्टमर केयर से संपर्क किया, तो जालसाजों ने कहा कि पैसे निकालने से पहले उसे 25% राशि और जमा करनी होगी। उसने रकम जमा नहीं की, तो तुरंत टेलीग्राम और वेबसाइट से ब्लॉक कर दिया गया। बाद में जब उसने फेसबुक पर युवती से संपर्क किया, तो उसने फिर से प्यार का बहाना बनाकर नया झांसा देने की कोशिश की।
साइबर पुलिस ने दर्ज किया मामला
पीड़ित ने बताया कि उसकी जीवनभर की कमाई कुछ ही दिनों में लूट ली गई। ठगी का एहसास होने के बाद उसने 2 अक्टूबर को साइबर थाना पूर्व, गुरुग्राम में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने BNS की धारा 318(4) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारी दावा कर रहे हैं कि जालसाजों का पता लगाने के प्रयास जारी हैं।
ऑनलाइन डेटिंग करते समय रखें ये सावधानियां
- अनजान लोगों से निजी या वित्तीय जानकारी साझा न करें।
- किसी भी निवेश या वेबसाइट की विश्वसनीयता की जांच करें।
- प्रेम या विश्वास के नाम पर पैसे भेजने से पहले परिवार से सलाह लें।
- वीडियो कॉल या चैट के जरिए होने वाले धोखाधड़ी से बचें।


