Saathiya Song Out: बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) इन दिनों अपनी फिल्म ‘युध्रा’ को लेकर चर्चा में हैं। जब से फिल्म के पोस्टर रिलीज़ हुए हैं, तभी से उनके फैन्स को फिल्म के रिलीज़ का बेसब्री से इंतजार है। ‘गली बॉय’ और ‘गहराइयां’ जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से सिद्धांत ने फैन्स का दिल जीत लिया था। हालांकि, इन फिल्मों के बाद वह किसी प्रोजेक्ट में नजर नहीं आए थे। अब लंबे समय बाद वह ‘युध्रा’ में दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि फिल्म का पहला गाना ‘साथिया’ आज रिलीज़ हो चुका है, जो एक रोमांटिक गाना है।
मेकर्स ने ‘युध्रा’ का ‘साथिया’ गाना रिलीज़ कर दिया है, जो एक खूबसूरत लव सॉन्ग है। इस गाने की धुन और लिरिक्स दिल को छू लेने वाले हैं, और यह गाना आपकी रूह को सुकून पहुंचाएगा। सिद्धांत चतुर्वेदी और मालविका मोहनन के बीच की केमिस्ट्री गाने का सबसे आकर्षक हिस्सा है। हालांकि ‘युध्रा’ एक स्टाइलिश एक्शन थ्रिलर है, लेकिन यह रोमांटिक ट्रैक फिल्म को और भी रोमांचक बना रहा है, जिससे साफ है कि यह फिल्म पूरी तरह से एंटरटेनिंग होगी।
बता दें कि ‘साथिया’ गाना मेलोडी और इमोशन से भरा हुआ है, जिसे शंकर एहसान लॉय ने कंपोज़ किया है। इस गाने को प्रतिभा सिंह बघेल और विशाल मिश्रा ने गाया है, और इसके बोल मशहूर गीतकार जावेद अख्तर ने लिखे हैं। गाने में प्रकृति गिरी, दर्शना मेनन, मधुरा परांजपे और प्रगति जोशी द्वारा गाया गया एक खूबसूरत कोरस भी शामिल है। इस ट्रैक को गुलराज सिंह ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म ‘युध्रा’, जिसे रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने प्रोड्यूस और रवि उदयवार ने डायरेक्ट किया है, 20 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के लिए तैयार है।


