बिग बॉस 18: न्यारा बनर्जी हुईं एलिमिनेट, दर्शकों ने दिए सबसे कम वोट्स

रियलिटी शो बिग बॉस 18 में इस वीकेंड का वार में दर्शकों ने सबसे कम वोट्स देकर एक और कंटेस्टेंट को शो से बाहर कर दिया है। इस बार न्यारा बनर्जी को कम वोट्स के चलते एलिमिनेट होना पड़ा। रविवार के एपिसोड में सलमान खान के साथ शो में पहुंचे अजय देवगन और रोहित शेट्टी, जिन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म सिंघम अगेन का प्रमोशन किया और कंटेस्टेंट्स के साथ गेम भी खेला।

रोहित शेट्टी ने दी एलिमिनेशन की जानकारी

इस हफ्ते के एलिमिनेशन में चार कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेट किया गया था – रजत दलाल, विवियन डिसेना, न्यारा बनर्जी, और अविनाश मिश्रा। रोहित शेट्टी, जो स्पेशल गेस्ट के तौर पर शो में आए थे, ने घर के अंदर जाकर बताया, “सलमान भाई ने मुझे ये जिम्मेदारी दी है कि आप में से किसी एक को ये खबर दूं कि उनका सफर यहीं खत्म हो रहा है।” इसके बाद उन्होंने घोषणा की कि सबसे कम वोट्स मिलने की वजह से इस हफ्ते न्यारा बनर्जी को बाहर जाना पड़ रहा है।

न्यारा ने घर से बाहर जाते वक्त कहा, “मुझे अंदाजा था,” जबकि उनकी साथी श्रुतिका ने उन्हें गले लगाते हुए कहा, “तुम्हें बाहर नहीं जाना चाहिए था।”

मुस्कान बामने भी हो चुकी हैं बाहर

इससे पहले मुस्कान बामने को भी बिग बॉस हाउस से बाहर किया जा चुका है। उनके को-कंटेस्टेंट्स का मानना था कि उन्होंने घर के अंदर कोई खास योगदान नहीं दिया था। बिग बॉस ने मुस्कान के एलिमिनेशन के बाद घोषणा की थी कि इस वीकेंड का वार में एक और एलिमिनेशन होगा।

बिग बॉस 18: कंटेस्टेंट्स और थीम

बिग बॉस के इस 18वें सीजन में कई जाने-माने चेहरे हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें शिल्पा शिरोडकर, चाहत पांडे, चुम दरांग, ऐलिस कौशिक, शहजादा धामी, तजिंदर सिंह बग्गा, अविनाश मिश्रा, रजत दलाल, ईशा सिंह, अर्फीन खान और उनकी पत्नी सारा अर्फीन खान शामिल हैं। इस सीजन की थीम ‘टाइम का तांडव’ रखी गई है।

बिग बॉस 18 हर हफ्ते Colors TV और JioCinema पर प्रसारित होता है, जिसमें दर्शकों को नई-नई चुनौतियों और इमोशनल ड्रामा देखने को मिल रहा है।

Share This Article
Exit mobile version