ऐश्वर्या राय के जैसी हूबहू दिखने वाली डॉल आई मार्केट में, नैन-नक्श देख लोग बोले- अरे ये तो एकदम…

ऐश्वर्या राय के प्रशंसकों के लिए खास तोहफा, उनकी हूबहू दिखने वाली डॉल अब बाजार में उपलब्ध, लोग बोले- "ये तो बिल्कुल असली जैसी है।"

A Doll Looking Exactly Like Aishwarya Rai Is In The Market
A Doll Looking Exactly Like Aishwarya Rai Is In The Market (PC: BBN24/Social Media)

Aishwarya Rai’s Doll: बॉलीवुड अभिनेत्री Aishwarya Rai की सुंदरता का कोई जवाब नहीं है। उनके नैन-नक्श और स्टाइल के चर्चे केवल भारत में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी हैं। उनकी अदाएं और व्यक्तित्व लोगों को इस कदर भाता है कि हर कोई उनके जैसा दिखना या बनना चाहता है। लेकिन अब लोगों की यह इच्छा पूरी करने के लिए बाजार में एक खास डॉल आई है, जो बिल्कुल Aishwarya Rai की तरह दिखती है।

इस डॉल को श्रीलंका के एक कलाकार ने तैयार किया है, जिसने Aishwarya Rai के एक खास लुक को हूबहू कॉपी किया है। यह लुक तब का है, जब ऐश्वर्या अंबानी परिवार के एक खास कार्यक्रम में बनारसी अनारकली सूट पहनकर शामिल हुई थीं। इस डॉल के साथ वही हरा चोकर नेकलेस, मांगटीका और कर्ली बालों का स्टाइल दिया गया है, जैसा कि उस कार्यक्रम में ऐश्वर्या ने रखा था। डॉल के लुक को देखकर लोग दंग रह गए हैं और सोशल मीडिया पर इसकी खूब तारीफ हो रही है।

डॉल को देखकर लोगों ने की जमकर तारीफ

सोशल मीडिया पर यह डॉल वायरल हो चुकी है, और इसे देखने के बाद लोग तारीफें करते नहीं थक रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, “ये डॉल तो बिल्कुल असली Aishwarya Rai जैसी लग रही है।” वहीं, दूसरे ने लिखा, “क्या बात है, ये डॉल भी Aishwarya Rai की तरह ही खूबसूरत है।”

इससे पहले भी बाजार में Saif Ali Khan, Kareena Kapoor और उनके बेटे Taimur Ali Khan के जैसे दिखने वाले खिलौने आ चुके हैं, जिन्हें लोगों ने खूब पसंद किया था। लेकिन Aishwarya Rai की इस डॉल ने एक नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया है।

Share This Article
Exit mobile version