2 करोड़ की रंगदारी मांगने वाले गैंग का पर्दाफाश! Patna से बिल्डर समेत 3 गिरफ्तार, हथियार और कैश बरामद

Doctor से extortion के मामले में Bihar STF की बड़ी कार्रवाई, Aryan Developers के ऑफिस में मारा छापा, पिस्टल और ₹2.5 लाख कैश मिले

Fevicon Bbn24
Patna Builder Extortion Arrest Bihar Doctor Case
Patna Builder Extortion Arrest Bihar Doctor Case (Source: BBN24/Google/Social Media)

Bihar में रंगदारी मांगने के सनसनीखेज मामले का पुलिस ने खुलासा किया है। Patna के Phulwari Sharif इलाके में एक अस्पताल संचालक Doctor से ₹2 करोड़ की extortion मांगने वाले गैंग को STF ने धर दबोचा है। गिरफ्तार आरोपियों में एक नामी बिल्डर Noor Mohammad उर्फ लाल बाबू शामिल है, जिसे दरभंगा के University थाना क्षेत्र स्थित Aryan Developers Pvt. Ltd. के ऑफिस से पकड़ा गया।

पुलिस जांच के अनुसार आरोपियों की लोकेशन दरभंगा में ट्रेस की गई थी। इसके बाद STF की टीम ने देर रात University थाना क्षेत्र के एक मार्केट कॉम्प्लेक्स में रेड मारी, जहां Noor Mohammad और उसका साथी Mohammad Farhan मौजूद थे। इन दोनों को मौके से अरेस्ट कर लिया गया।

इनपुट के आधार पर पटना के फुलवारीशरीफ से एक और आरोपी Mohammad Saif को भी गिरफ्तार किया गया। तीनों के पास से दो पिस्टल (एक देशी), 11 जिंदा कारतूस, दो मैगजीन, पांच मोबाइल फोन और ₹2.5 लाख नकद बरामद हुए हैं।

पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने Saguna Mod के पास स्थित एक अस्पताल के संचालक Dr. Mahesh को कॉल कर ₹2 करोड़ की मांग की थी। रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई थी।

डॉ. महेश की शिकायत पर फुलवारीशरीफ थाना में शनिवार को मामला दर्ज किया गया था, जिसके बाद STF ने यह बड़ी कार्रवाई की। अब पुलिस पूरे नेटवर्क की जांच कर रही है कि कहीं इस गैंग का संबंध किसी बड़े आपराधिक गिरोह से तो नहीं है।

Share This Article