बिहार के नालंदा में गैंगवॉर या रिवेंज? कुख्यात रवि यादव की सरेआम गोली मारकर हत्या, दारोगा के कत्ल का था आरोपी!

PMCH की नर्स की हत्या के बाद दूसरी बड़ी वारदात, कुख्यात अपराधी रवि यादव को अपराधियों ने दिनदहाड़े गोलियों से भूना, पुलिस रंजिश में मर्डर मान रही

Nalanda Ravi Yadav Murder Crime News Bihar
Nalanda Ravi Yadav Murder Crime News Bihar (Source: BBN24/Google/Social Media)

नालंदा जिले में शनिवार का दिन खौफनाक बन गया जब महज कुछ घंटों के अंदर दो मर्डर की घटनाएं सामने आईं। पहली घटना नुरसराय थाना क्षेत्र के डोईयां गांव में हुई, जहां पटना पीएमसीएच में तैनात नर्स सुशीला देवी की जमीन विवाद में हत्या कर दी गई।

कुख्यात अपराधी रवि यादव की गोली मारकर हत्या

दूसरी बड़ी वारदात नगरनौसा थाना क्षेत्र के बडीहा गांव में सामने आई, जहां कुख्यात अपराधी Ravi Yadav को गोली मार दी गई। ग्रामीणों ने उसे काठी पुल के पास खून से लथपथ पाया। अस्पताल ले जाने की तैयारी हो रही थी, लेकिन कुछ ही दूरी पर रवि ने दम तोड़ दिया।

दारोगा मर्डर केस में था आरोपी

Ravi Yadav का नाम पहले भी पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज रहा है। उस पर तत्कालीन दारोगा Awadhesh Kumar Singh की हत्या का आरोप था। बताया जाता है कि उसने दारोगा को गोली मारकर हत्या कर दी थी और तब से फरार था।

हत्या की खबर से परिवार में मचा कोहराम

जैसे ही हत्या की खबर उसके घर पहुंची, परिवार में चीख-पुकार मच गई। शव के पास परिजन बिलखते नजर आए। ग्रामीणों का कहना है कि रवि यादव की हत्या आपसी रंजिश में की गई है।

पुलिस ने शुरू की जांच, गैंगवार या पुरानी दुश्मनी?

पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और हत्या के कारणों की जांच शुरू कर दी है। हालांकि प्राथमिक जांच में मामला आपसी रंजिश और गैंगवार की ओर इशारा कर रहा है।

Share This Article
Exit mobile version