पटना। दुमका-पटना एक्सप्रेस से उतरते वक्त पटना जंक्शन पर एक महिला दारोगा के साथ अभद्रता और धक्का-मुक्की का मामला सामने आया है। घटना रविवार की बताई जा रही है, जब पीड़िता महिला अफसर ट्रेन से प्लेटफॉर्म पर उतर रही थीं। इसी दौरान दो युवकों ने पहले धक्का दिया और फिर गाली-गलौज करने लगे।
ट्रेन से उतरते ही भिड़े युवक, गिरते-गिरते बची दारोगा
भागलपुर जिले की रहने वाली महिला दारोगा पटना में पदस्थापित हैं। वह रविवार को दुमका-पटना एक्सप्रेस से यात्रा कर रही थीं। भीड़भाड़ वाले वातानुकूलित कोच से उतरते समय दो युवकों—भोला कुमार (पोस्टल पार्क, जक्कनपुर) और दिनेश कुमार (पाले गांव, गयाजी)—ने पीछे से धक्का देना शुरू कर दिया।
जब महिला अफसर ने विरोध किया तो दोनों युवक उनसे उलझ गए और गाली-गलौज के साथ हाथ पकड़कर धक्का दे दिया, जिससे वह गिरते-गिरते बचीं। शोर मचाने पर आरपीएफ के जवान तत्काल मौके पर पहुंचे।
बिहार चुनाव से पहले नीतीश का चौंकाने वाला ऐलान: आशा–ममता कार्यकर्ताओं को दोगुना मानदेय?
आरपीएफ ने तुरंत की कार्रवाई, रेल थाने में केस दर्ज
आरपीएफ ने दोनों आरोपियों को पकड़कर पूछताछ के बाद रेल पुलिस के हवाले कर दिया। महिला दारोगा की शिकायत पर रेल थाना में दोनों के खिलाफ केस दर्ज हुआ।
रेल एसपी के अनुसार, यह मामला महिला से छेड़खानी और दुर्व्यवहार का है, जिसमें त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार किया गया। उन्हें रेलवे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
रेल यात्रियों की सुरक्षा पर फिर उठे सवाल
इस घटना ने रेलवे स्टेशन पर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं। हालांकि आरपीएफ की तत्परता की सराहना हो रही है, लेकिन भीड़भाड़ के समय ट्रेनों और प्लेटफॉर्म पर अतिरिक्त निगरानी की जरूरत है।


