पटना: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने रविवार को नीतीश कुमार सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार उन योजनाओं को अपनी बताकर जनता को गुमराह कर रही है, जिन्हें मूल रूप से उनकी पार्टी ने प्रस्तावित किया था, जैसे— मुफ्त बिजली और पेंशन योजना।
तेजस्वी ने दावा किया कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आई तो हर घर को “वास्तविक लाभ मिलेगा, केवल वादों का भ्रम नहीं।”
वोटर लिस्ट पर सवाल, चुनाव आयोग की साख पर धब्बा
तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग पर भी गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में कई गड़बड़ियां सामने आई हैं। कहीं मृतक को जीवित दिखाया गया है तो कहीं जीवित मतदाताओं को मृत घोषित कर दिया गया।
उन्होंने कहा, “यह बड़ा घोटाला है और बिहार की जनता सच्चाई जानती है। आने वाले चुनाव में इसका जवाब जरूर मिलेगा।”
केंद्र पर भी हमला, गुजरात बनाम बिहार का सवाल
तेजस्वी ने केंद्र सरकार से भी सवाल किया कि आखिर उद्योग केवल गुजरात में क्यों लगाए जा रहे हैं जबकि बिहार को सिर्फ चुनावी आश्वासन ही मिलते हैं। उन्होंने एनडीए के नेताओं— चिराग पासवान और जीतन राम मांझी— पर भी आरोप लगाया कि वे सिर्फ सत्ता पाने की राजनीति कर रहे हैं, जनता की समस्याओं को नहीं सुलझा रहे।
बेरोजगारी, शिक्षा और महंगाई पर सरकार विफल
तेजस्वी ने कहा कि मौजूदा सरकार बेरोजगारी, शिक्षा और महंगाई जैसे अहम मुद्दों पर पूरी तरह असफल रही है। उन्होंने वादा किया कि उनकी सरकार आने पर बिहार को “नई दिशा और असली विकास” मिलेगा।



