तेज प्रताप यादव, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) से निष्कासित नेता और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे, एक बार फिर सोशल मीडिया पर छा गए हैं। इस बार वजह है उनका एक ‘सपना’, जिसमें उन्होंने खुद को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बीजेपी जॉइन करने का ऑफर पाते देखा, और फिर उसे ठुकराते भी। तेज प्रताप ने इस सपने को एक ग्राफिकल पोस्टर के जरिए एक्स (Twitter) पर शेयर किया, जिससे बिहार की राजनीति में नई चर्चा शुरू हो गई है।
तेज प्रताप ने लिखा, “सत्ता के लिए सपने बेचने वाले बहुत हैं, हम वो हैं जो सपने में भी विचार नहीं बेचते।” इस पोस्ट में ग्राफिक्स के जरिए उन्होंने दिखाया कि पीएम मोदी उन्हें भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल होने का प्रस्ताव दे रहे हैं, लेकिन तेज प्रताप उन्हें जवाब देते हैं कि उनकी खुद की पार्टी है और वे चाहते हैं कि पीएम मोदी ही उसमें शामिल हों।
बिहार पुलिस का नया ‘गैग ऑर्डर’? अब हर अफसर की बाइट नहीं आएगी कैमरे पर, DGP ने जारी किया बड़ा फरमान
तेज प्रताप यादव का यह पोस्ट ऐसे समय में आया है जब वो पारिवारिक और राजनीतिक दोनों ही मोर्चों पर अलग-थलग पड़े नजर आ रहे हैं। 12 साल तक अनुष्का यादव के साथ रिश्ते में रहने के दावे और फिर उसे सार्वजनिक करने के बाद से उनका सियासी रुख भी तेजी से बदला है। पार्टी से बाहर किए जाने के बाद कभी उनके समाजवादी पार्टी (SP) से जुड़ने की खबरें आती हैं तो कभी नई पार्टी बनाने की अटकलें लगाई जाती हैं।
राजद ने टिकट नहीं दिया तो लड़ेंगे निर्दलीय, तेजस्वी पर तंज
तेज प्रताप ने अब साफ कहा है कि वह 2025 विधानसभा चुनाव में फिर से महुआ सीट से चुनाव लड़ेंगे। अगर RJD उन्हें टिकट नहीं देती है, तो वे निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतरेंगे। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि तेजस्वी यादव के साथ कुछ जयचंद बैठे हैं, जो उन्हें कमजोर करना चाहते हैं।
राजनीतिक भविष्य पर अटकलें तेज
2015 में महुआ से पहली बार विधायक बनने वाले तेज प्रताप ने 2020 में समस्तीपुर की हसनपुर सीट से जीत दर्ज की थी। अब जब वे RJD से बाहर हैं, तो कयास लगाए जा रहे हैं कि वे नई पार्टी लॉन्च कर सकते हैं या किसी गठबंधन का हिस्सा बन सकते हैं। लेकिन एक बात तो तय है कि तेज प्रताप फिलहाल ‘सपनों’ में ही सही, लेकिन सियासत के हर दांव को खुलकर खेल रहे हैं।



