लालू परिवार में दरार! रोहिणी आचार्य ने पिता-मां-भाई को किया अनफॉलो, क्यों उठाया बड़ा कदम?

लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर परिवार से दूरी बनाई, वजह से उठे सियासी सवाल।

Rohini Acharya Unfollow Lalu Family Twitter Controversy
Rohini Acharya Unfollow Lalu Family Twitter Controversy (PC: BBN24/Social Media)

बिहार की राजनीति एक बार फिर परिवारिक खींचतान की वजह से सुर्खियों में है। आरजेडी (RJD) अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (Twitter) पर बड़ा कदम उठाते हुए पिता, मां राबड़ी देवी, भाई-बहन तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव, मीसा भारती समेत पार्टी के दिग्गज नेताओं को अनफॉलो कर दिया।

गुरुवार को शुरू हुआ यह विवाद तब गहराया जब तेजस्वी यादव की यात्रा बस में उनके करीबी सलाहकार संजय यादव की मौजूदगी पर रोहिणी ने नाराजगी जताई। अब उनका यह कदम परिवार में गहरे मतभेद की ओर इशारा कर रहा है।

100 से घटकर सिर्फ 3 फॉलोइंग

पहले 100 से ज्यादा हैंडल फॉलो करने वाली रोहिणी अब सिर्फ 3 अकाउंट्स को फॉलो कर रही हैं—अपने पति समरेश सिंह, राहत इंदौरी के नाम से चल रहे अकाउंट और सिंगापुर के अखबार द स्ट्रेट्स टाइम्स को। रविवार को उनका अकाउंट करीब 8 घंटे के लिए लॉक भी हो गया था, जिसके बाद कई पोस्ट गायब पाए गए।

“मेरे लिए आत्मसम्मान सर्वोपरि है” – रोहिणी

लोकसभा चुनाव में सारण सीट से चुनाव लड़ चुकीं रोहिणी आचार्य ने साफ किया कि उनकी विधानसभा या राज्यसभा जाने की कोई महत्वाकांक्षा नहीं है। उन्होंने स्पष्ट कहा,

“मैं न तो किसी को टिकट दिलवाना चाहती हूं, न किसी पद की इच्छा है। मेरे लिए आत्मसम्मान सर्वोपरि है।”

रोहिणी वो बेटी हैं, जिनकी किडनी पाकर लालू यादव को नया जीवन मिला था।

संजय यादव से नाराजगी, परिवार में बढ़ती दरार

सूत्रों के अनुसार, संजय यादव की पार्टी में बढ़ती पकड़ से लालू परिवार के कई सदस्य नाराज हैं। तेज प्रताप यादव ने बिना नाम लिए उन्हें ‘जयचंद’ तक कह डाला। मीसा भारती ने दूरी बना ली है, जबकि तेजस्वी यादव पूरी तरह संजय पर निर्भर नज़र आ रहे हैं।

पार्टी की यह आंतरिक लड़ाई अब सोशल मीडिया पर खुलकर सामने आ चुकी है, जो आने वाले समय में आरजेडी की राजनीति और तेजस्वी यादव की छवि पर असर डाल सकती है।

Share This Article
Exit mobile version