दरभंगा के रहने वाले शुभम सौरभ की खुशी उस समय लौट आई, जब कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने उन्हें खुद पटना बुलाकर नई बाइक की चाबी सौंपी। शुभम ने दावा किया था कि 27 अगस्त को वोटर अधिकार यात्रा के दौरान उनकी मोटरसाइकिल सुरक्षा कर्मियों ने ले ली थी, लेकिन वापस नहीं मिली।
बाइक खोने से मिला पटना में तोहफा
शुभम, जो ढाबा संचालक हैं, ने इस घटना के बाद कई जिलों में बाइक की तलाश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। बाद में कांग्रेस की ओर से शुभम को पटना बुलाया गया। यात्रा के समापन पर मंच पर राहुल गांधी ने मुस्कुराते हुए उन्हें बिल्कुल नई बाइक भेंट की।
कांग्रेस ने वीडियो किया शेयर
कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर शुभम का वीडियो साझा किया है। इसमें शुभम ने बताया कि वह बाइक खोने से बेहद दुखी थे। बाद में उन्हें फोन आया कि राहुल गांधी नई मोटरसाइकिल देने वाले हैं। पटना पहुंचने पर उन्होंने खुद राहुल से बाइक की चाबी ली।
शुभम बोले- ‘वही मॉडल की नई बाइक पाकर खुश हूं’
नई बाइक मिलने के बाद शुभम ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें उसी मॉडल की बाइक मिली है, जो उन्होंने खोई थी। इससे पहले शुभम ने चोरी का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत भी दर्ज कराई थी। अब नई मोटरसाइकिल मिलने से वह बेहद उत्साहित हैं।
यात्रा के दौरान एक युवक की बाइक खो गई थी
— Congress (@INCIndia) September 2, 2025
राहुल गांधी जी ने नई बाइक दिलाई pic.twitter.com/LWDZPnG7fp


