पटना के इंद्रपुरी इलाके में दो नाबालिग बच्चों की रहस्यमयी मौत के बाद सोमवार की शाम अटल पथ पर हालात बिगड़ गए। गुस्साई भीड़ ने सड़क जाम कर हंगामा किया और कई गाड़ियों पर पथराव कर दिया। भीड़ का गुस्सा इतना बढ़ गया कि एक VVIP गाड़ी और पुलिस की एस्कॉर्ट कार तक निशाने पर आ गई।
VVIP गाड़ी पर भीड़ का हमला
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, अचानक भारी संख्या में लोग अटल पथ पर इकट्ठा हो गए और नारेबाजी करने लगे। इसी दौरान गुस्साई भीड़ ने गुजर रही VVIP गाड़ी पर हमला कर दिया। कार के शीशे तोड़ दिए गए। हालात बिगड़ते देख ड्राइवर गाड़ी तेज़ी से वहां से भगा ले गया, जबकि पुलिस एस्कॉर्ट टीम को जान बचाकर भागना पड़ा।
सड़क पर आगजनी और अफरा-तफरी
आक्रोशित लोगों ने कई गाड़ियों में आग लगा दी। देखते ही देखते अटल पथ पर अफरा-तफरी मच गई। ट्रैफिक घंटों बाधित रहा। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।
पुलिसकर्मियों पर पत्थरबाजी, कई घायल
पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि पत्थरबाजी में कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है और फुटेज के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।
#WATCH पटना: एसएसपी पटना कार्तिकेय शर्मा ने बताया, "कई पुलिसकर्मियों को पत्थरबाजी से चोटें लगी हैं। उन्हें इलाज के लिए चिकित्सालय भेज दिया गया है। कुछ लोगों को हिरासत को लेकर पूछताछ की जा रही है। फुटेज के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।"
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 25, 2025
2 बच्चों के मृत पाए जाने की घटना पर उन्होंने… https://t.co/09Jz1i7Dv3 pic.twitter.com/ub7miEseBy



