पति की मृत्यु प्रमाण पत्र के बदले मांगी रिश्वत, नहीं देने पर किया दुर्व्यवहार – महिला का बयान
राजद विधायक भाई वीरेंद्र पर केस दर्ज कराने वाले पंचायत सचिव संदीप कुमार एक नए विवाद में फंस गए हैं। पटना के मनेर प्रखंड की पिंकी देवी नामक महिला ने सचिव पर आरोप लगाया है कि उन्होंने पति के डेथ सर्टिफिकेट के बदले 1500 रुपये की रिश्वत मांगी।
महिला ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने पैसा नहीं दिया तो सचिव ने बदतमीजी की, धक्का दिया और कागजात देने से इनकार कर दिया।
4 दिन की दुल्हन के साथ हैवानियत! पति ने मुंह में थूका, किया दरिंदगी की हद पार
“गरीब हूं, नहीं दे सकती रिश्वत”, फिर भी सचिव ने नहीं सुनी बात
महिला ने बताया, “मेरे पति की हाल ही में मृत्यु हुई है। जब हम प्रखंड कार्यालय गए तो सचिव बोले कि 1500 रुपये लगेंगे। मैंने कहा कि मेरे पास केवल 500 रुपये हैं, वो भी मैंने उन्हें दे दिए। मैंने विनती की कि मृत्यु प्रमाण पत्र बना दीजिए, मेरे बच्चों का एडमिशन कराना है।”
इसके बाद महिला करीब छह दिन बाद दोबारा ब्लॉक पहुंची तो सचिव ने दो टूक कह दिया, ‘पहले पूरा पैसा लाओ, तभी मिलेगा प्रमाण पत्र।’ जब महिला ने मना किया तो सचिव ने कथित रूप से बुरा बर्ताव किया।
पटना पुलिस लाइन में आत्महत्या या कोई साजिश? सिपाही की रहस्यमयी मौत से मचा हड़कंप
“बाहर धक्का देकर निकाला, कहा – जो करना है कर लो”
पिंकी देवी ने बताया कि जब उन्होंने फिर से आग्रह किया तो सचिव ने उनका हाथ पकड़कर धक्का दिया और कहा, “जाओ जो करना है कर लो, हम किसी को नहीं पहचानते।”
महिला का कहना है कि अब वह इस मामले को लेकर ऊपरी अधिकारियों और मीडिया के पास पहुंची हैं ताकि उसे न्याय मिल सके।
रांची में राष्ट्रपति मुर्मू के आगमन से मचेगा हड़कंप? दो दिन यातायात रहेगा अस्त-व्यस्त
पंचायत सचिव पहले ही विवाद में थे शामिल
गौरतलब है कि हाल ही में पंचायत सचिव संदीप कुमार और राजद विधायक भाई वीरेंद्र के बीच हुई कथित बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ था। इसके बाद सचिव ने एससी-एसटी थाने में विधायक पर केस दर्ज करवाया था।
अब उसी सचिव पर रिश्वतखोरी का आरोप लगना पूरे मामले को और पेचीदा बना रहा है। पुलिस इस पूरे मामले में कॉल डिटेल खंगाल रही है और विधायक से पूछताछ की तैयारी भी कर रही है।



