डॉक्टर से मिलने की जिद में बेकाबू हुआ मरीज, अस्पताल में रिसेप्शनिस्ट को बालों से घसीटा – सीसीटीवी में कैद सनसनी

महाराष्ट्र के प्रतिष्ठित अस्पताल में हुई हैरान करने वाली घटना, डॉक्टर से मिलने से रोकने पर रिसेप्शनिस्ट के साथ की गई बर्बरता, आरोपी गिरफ्तार

Maharashtra Hospital Receptionist Assault News
Maharashtra Hospital Receptionist Assault News (Source: BBN24/Google/Social Media)
मुख्य बातें (Highlights)
  • गुस्साए मरीज ने रिसेप्शनिस्ट को लात मारी और बालों से घसीटा
  • अस्पताल के CCTV कैमरे में कैद हुई पूरी घटना
  • आरोपी गोकुल झा को पुलिस ने किया गिरफ्तार

महाराष्ट्र के कल्याण में स्थित श्री बाल चिकित्सालय (Shree Bal Hospital) में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। एक युवक ने डॉक्टर से मिलने से रोके जाने पर रिसेप्शनिस्ट सोनाली प्रदीप कालासरे पर अचानक हमला कर दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, युवक गोकुल झा नशे की हालत में था और डॉक्टर के पास जबरन जाने की कोशिश कर रहा था।

डॉक्टर की मीटिंग के दौरान दिया गया था स्पष्ट निर्देश

अस्पताल सूत्रों के अनुसार, घटना उस वक्त हुई जब डॉक्टर एक मेडिकल रिप्रजेंटेटिव के साथ मीटिंग में थे। उन्होंने रिसेप्शनिस्ट सोनाली को साफ निर्देश दिए थे कि कोई भी व्यक्ति अंदर न जाए। इसी बीच गोकुल झा पहुंचा और जब उसे रोका गया, तो उसने पहले गाली-गलौज की, फिर सोनाली को लात मारी और बालों से पकड़कर उसे घसीटते हुए दूर ले गया।

बिहार में सत्ता का खून! सरपंच की सरेआम गोली मारकर हत्या, 10 राउंड फायरिंग से कांप उठा इलाका

CCTV फुटेज बना अहम सबूत, पुलिस ने तुरंत की कार्रवाई

यह पूरी वारदात अस्पताल के रिसेप्शन एरिया में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई, जो अब केस का अहम सबूत है। अस्पताल में मौजूद स्टाफ और मरीजों के रिश्तेदारों ने सोनाली को किसी तरह हमलावर से बचाया। बाद में सोनाली ने मानापाणा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस की तत्परता से आरोपी चढ़ा हवालात

शिकायत मिलते ही पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (IPC) की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की। आरोपी गोकुल झा को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर सुहास हेमाडे ने बताया कि हमने पीड़िता के बयान और CCTV फुटेज के आधार पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है, जिसमें महिला से छेड़छाड़, अभद्र भाषा का प्रयोग और हमला शामिल है।

सोशल मीडिया पर भी उठे सवाल

घटना का वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोग नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।

ट्विटर पर @citizen_kau नाम के एक यूजर ने लिखा,
“I don’t know if Motihari will ever become Mumbai, but Maharashtra is definitely turning into UP & Bihar!”
इस तरह की टिप्पणियों से राज्य की कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं।

Share This Article
Exit mobile version