गया (बिहार): दीवाली की सुबह जहां लोग खुशियां मना रहे थे, वहीं गया जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आई। कोतवाली थाना क्षेत्र के बैरागी मोहल्ला में 19 वर्षीय युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान सुभाष कुमार, पिता उपेन्द्र पासवान के रूप में हुई है।
पुलिस के मुताबिक, तीन हमलावरों ने सुभाष पर चार गोलियां दागीं। घटना स्थल से CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें पूरी वारदात कैद हो गई है।
CCTV फुटेज में दिखा हत्या का पूरा दृश्य
फुटेज में देखा जा सकता है कि सुभाष चार लोगों के साथ सड़क पर खड़ा था। उसके हाथ में एक लकड़ी की डंडी थी, जिससे वह शायद अपना बचाव करने की कोशिश कर रहा था। तभी एक युवक अचानक पिस्टल निकालता है और सुभाष की ओर तान देता है।
शुरू में सुभाष को लगता है कि वह मजाक कर रहा है, लेकिन कुछ ही सेकंड बाद गोली चलती है और सुभाष सड़क पर गिर जाता है। घायल होने के बावजूद सुभाष कुछ कहने की कोशिश करता है, तभी दूसरा हमलावर आकर फिर से गोली मार देता है।
तीसरा युवक पास आकर सुभाष के सीने में नजदीक से गोली दाग देता है। CCTV में साफ दिखता है कि वारदात के बाद हमलावर हथियार लहराते हुए बेखौफ निकल जाते हैं। आसपास कई लोग मौजूद थे, लेकिन किसी ने मदद नहीं की।
पिता ने लगाया सुपारी किलिंग का आरोप
मृतक के पिता उपेन्द्र पासवान ने आरोप लगाया,
“मेरा बेटा सुबह काम से निकला था। अपराधी पहले से घात लगाकर बैठे थे। उन्होंने नजदीक से गोली मारी। यह पूरी तरह से प्लान्ड मर्डर है, किसी सुपारी किलर ने ये काम किया है।”
स्थानीय लोगों के अनुसार, पिछले पांच साल से उपेन्द्र पासवान और इलाके के ही एक अन्य व्यक्ति के बीच पुराना विवाद चल रहा था। कई बार झड़प भी हो चुकी थी और मामला कोर्ट में लंबित है।
पुलिस ने शुरू की जांच, CCTV फुटेज से सुराग तलाश
घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए और आसपास के CCTV कैमरों की जांच शुरू कर दी है।
डीएसपी सरोज कुमार ने बताया,
“परिवार ने कुछ लोगों पर शक जताया है, लेकिन अभी तक लिखित शिकायत नहीं दी गई है। आवेदन मिलने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।”

            
            
            
            
            
            

                
                