गया में राहुल-तेजस्वी की रैली में बुजुर्ग गिरे बेहोश, अस्पताल में मौत से मचा हड़कंप

‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान 58 वर्षीय शख्स की मौत, रैली में अफरा-तफरी का माहौल

Elderly Dies Rahul Tejashwi Rally Gaya
Elderly Dies Rahul Tejashwi Rally Gaya (PC: BBN24/Social Media)

गया: कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी प्रसाद यादव की मौजूदगी में आयोजित वोटर अधिकार यात्रा के दूसरे दिन एक बड़ा हादसा हो गया। भीड़ में मौजूद 58 वर्षीय व्यक्ति अचानक बेहोश होकर गिर पड़े और बाद में उनकी अस्पताल में मौत हो गई।

भीड़ के बीच गिरे बुजुर्ग, अस्पताल में हुआ निधन

जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान शिवनारायण के रूप में हुई है, जो आलापुर थाना क्षेत्र के निवासी थे। बताया जा रहा है कि वह रैली में भीड़ के बीच अचानक गिर पड़े। मौके पर मौजूद स्वास्थ्यकर्मियों ने उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने हार्ट अटैक की वजह से उनकी मौत की पुष्टि की।

भारी भीड़ और जोशीले भाषणों के बीच हुआ हादसा

यह घटना उस वक्त हुई जब राहुल गांधी और तेजस्वी यादव जनसभा को संबोधित कर रहे थे। बारिश के बीच गूंजते नारों और जोशीले भाषणों से माहौल गरमा चुका था। इसी बीच अचानक बुजुर्ग शख्स के गिरने से अफरा-तफरी मच गई।

राहुल-तेजस्वी ने साधा सरकार पर निशाना

इससे पहले राहुल गांधी ने भीड़ को संबोधित करते हुए दशरथ मांझी के परिवार को घर की चाबी सौंपी और सरकार पर महंगाई, बेरोजगारी और किसानों की बदहाली जैसे मुद्दों पर निशाना साधा। वहीं तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग से जवाबदेही तय करने की मांग की।

Share This Article
Exit mobile version