राहुल गांधी की यात्रा में पीएम मोदी की मां पर अभद्र टिप्पणी, दरभंगा से शख्स गिरफ्तार

दरभंगा में राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के मंच से पीएम मोदी की मां पर अभद्र टिप्पणी का मामला सामने आया। पुलिस ने आरोपी को देर रात दबिश देकर हिरासत में लिया।

Darbhanga Man Arrested For Abusing Pm Modi Mother In Rahul Gandhi Yatra
Darbhanga Man Arrested For Abusing Pm Modi Mother In Rahul Gandhi Yatra (PC: BBN24/Social Media)

दरभंगा: बिहार के दरभंगा जिले से एक गंभीर मामला सामने आया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में मोहम्मद रिज़वी उर्फ़ राजा नामक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह घटना बुधवार को राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान बिटौली इलाके में हुई।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, FIR दर्ज

बताया जा रहा है कि रिज़वी ने यात्रा के मंच से अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। इसके बाद सिमरी थाना में मामला दर्ज किया गया। देर रात पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को उसके गांव भोपुरा (सिंहवाड़ा, दरभंगा) से हिरासत में लिया और उससे पूछताछ जारी है।

कांग्रेस नेता ने मांगी माफी

इस कार्यक्रम का मंच कांग्रेस टिकट दावेदार मोहम्मद नौशाद ने तैयार कराया था। घटना के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर माफी मांगते हुए कहा कि उन्हें उस समय स्थिति की जानकारी नहीं थी और वह इस कृत्य से बेहद दुखी हैं।

बीजेपी का आक्रोश, राहुल गांधी और तेजस्वी पर निशाना

इस घटना ने राजनीतिक माहौल गरमा दिया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी समेत कई भाजपा नेताओं ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव से माफी की मांग की। वायरल वीडियो के आधार पर पटना कोतवाली थाना में भी एक अलग FIR दर्ज की गई है।

महिला आयोग ने लिया संज्ञान

बिहार राज्य महिला आयोग ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए दरभंगा डीएम को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में आधिकारिक अपडेट दे सकती है।

Share This Article
Exit mobile version