बिहार में सरकारी शिक्षक बनने का सपना देख रहे हजारों अभ्यर्थियों के लिए अहम खबर है। बीपीएससी (BPSC) की चौथे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा (TRE-4) से पहले एसटीईटी (STET) आयोजित करने की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन पर अब सरकार गंभीर होती दिख रही है।
शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान
पटना में गुरुवार को मीडिया से बातचीत के दौरान शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि सरकार इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार कर रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि 8-10 दिनों के भीतर STET पर अंतिम फैसला लिया जाएगा। मंत्री ने कहा,
“अभ्यर्थियों की मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जा रहा है। टीआरई-4 में विषयवार कमियों का आकलन हो चुका है और उसी आधार पर अधियाचना भेजी जाएगी। STET पर भी जल्द निर्णय लिया जाएगा।”
TRE-4 से पहले आंदोलन जारी
STET परीक्षा को TRE-4 से पहले आयोजित करने की मांग को लेकर पटना की सड़कों पर छात्र-छात्राएं लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं।
- 18 अगस्त को हजारों अभ्यर्थियों ने राजधानी में मार्च किया, जिन्हें पुलिस ने खदेड़ दिया।
- 7 अगस्त को भी जोरदार प्रदर्शन के दौरान लाठीचार्ज हुआ था।
अभ्यर्थियों का आरोप
अभ्यर्थियों का कहना है कि नीतीश सरकार ने साल में दो बार TET परीक्षा आयोजित करने का वादा किया था। लेकिन पिछले डेढ़ साल से STET परीक्षा नहीं हुई है। अब सरकार का TRE-4 के बाद परीक्षा कराने का निर्णय गलत बताया जा रहा है।
आगे की रणनीति
शिक्षा मंत्री ने संकेत दिए कि अगस्त के अंत तक TRE-4 की अधियाचना बीपीएससी को भेजी जाएगी। वहीं, TRE-5 का आयोजन विधानसभा चुनाव के बाद कराने की बात भी कही गई है।


