चुनाव आयोग का बड़ा फैसला: बीएलओ-सुपरवाइजर का मानदेय दोगुना, मिलेगा खास भत्ता

बिहार से शुरू हुए वोटर लिस्ट रिवीजन के बीच आयोग ने दी चुनाव कर्मियों को बड़ी राहत

Blo Supervisor Honorarium Increased Election Commission Announcement
Blo Supervisor Honorarium Increased Election Commission Announcement (Source: BBN24/Google/Social Media)

बिहार में चल रहे वोटर लिस्ट रिवीजन अभियान के बीच चुनाव आयोग (Election Commission of India) ने एक बड़ा और राहतभरा फैसला लिया है। अब बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) से लेकर सुपरवाइजर, एईआरओ (AERO) और ईआरओ (ERO) तक के मानदेय में भारी बढ़ोतरी की गई है। आयोग के अनुसार, यह संशोधित मानदेय पूरे देश में लागू किया जाएगा।

BLO और सुपरवाइजर को अब मिलेगा दुगुना मानदेय

अब तक 6000 रुपये प्रतिमाह पाने वाले BLO को अब 12000 रुपये मानदेय मिलेगा। इसके साथ ही 6000 रुपये का विशेष भत्ता भी पूर्ववत जारी रहेगा। वहीं, BLO सुपरवाइजर का मानदेय 12,000 से बढ़ाकर 18,000 रुपये कर दिया गया है।

बिहार वोटर लिस्ट 2025 जारी: कहीं छूट तो नहीं गया आपका नाम? जानें कैसे चेक करें

अतिरिक्त भत्ता भी हुआ दोगुना

चुनाव आयोग ने वोटर लिस्ट रिवीजन में सक्रिय BLO के लिए मिलने वाले 1000 रुपये के अतिरिक्त भत्ते को भी 2000 रुपये कर दिया है।

पहली बार AERO और ERO को मिलेगा भत्ता

इससे पहले AERO और ERO को कोई मानदेय या भत्ता नहीं मिलता था। लेकिन अब आयोग ने ERO को 30,000 रुपये और AERO को 25,000 रुपये मानदेय देने का निर्णय लिया है। यह पहली बार है जब इन वरीय अधिकारियों को आर्थिक लाभ मिल रहा है।

8 शादियां कर 9वें शिकार की तलाश में थी समीरा फातिमा, नागपुर से हुई गिरफ्तार!

10 वर्षों बाद आया बदलाव

आयोग की ओर से जारी आदेश के अनुसार, पिछले 10 सालों से BLO और सुपरवाइजर के मानदेय में कोई बदलाव नहीं किया गया था। लेकिन अब जब बिहार से वोटर लिस्ट रिवीजन का कार्य अन्य राज्यों में भी शुरू होने वाला है, आयोग ने यह फैसला पूरे भारत के लिए लागू कर दिया है।

Share This Article
Exit mobile version