बिहार स्कूल में धर्मांतरण और रेप का खुलासा, जांच रिपोर्ट से मचा हड़कंप

रोहतास जिले के सासाराम में स्कूल परिसर से धर्मांतरण और नाबालिग से दुष्कर्म की चौंकाने वाली घटना सामने आई, गृह सचिव को भेजी गई रिपोर्ट।

Bihar School Conversion Rape Case
Bihar School Conversion Rape Case (PC: BBN24/Social Media)

रोहतास जिले के सासाराम (Sasaram, Bihar) में स्थित जेम्स इंग्लिश स्कूल और जेम्स टेलरिंग इंस्टीट्यूट से जुड़ा सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिला बाल कल्याण समिति की जांच में खुलासा हुआ कि गरीब परिवारों के बच्चों को प्रशिक्षण (Training) के नाम पर धर्मांतरण (Conversion) कराया जा रहा था। इस दौरान एक नाबालिग लड़की से रेप (Rape) की भी पुष्टि हुई है।

जांच रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

समिति की टीम ने 8 सितंबर को जब स्कूल का निरीक्षण किया तो वहां बच्चियों का नामांकन रिकॉर्ड तक मौजूद नहीं था। सिर्फ एक पन्ने पर 15 नाम लिखे मिले। वहीं संस्थान की वैधता और अनुमति से जुड़े सवालों पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया।

जांच के दौरान कमरे से एक लड़की की जोर-जोर से रोने की आवाज आई। जब टीम ने मामले की पड़ताल की, तो पता चला कि चार लोगों ने उस बच्ची से दुष्कर्म किया है।

बच्चियों को रेस्क्यू कर भेजा गया सुरक्षित गृह

घटना के बाद 9 सितंबर को जिला बाल संरक्षण इकाई और चाइल्ड हेल्पलाइन की मदद से सात बच्चियों को रेस्क्यू कर बालिका गृह (Balika Grih) में भेजा गया।

गृह सचिव और डीएम को भेजी गई रिपोर्ट

बाल कल्याण समिति ने अपनी रिपोर्ट गृह सचिव, डीएम और अन्य अधिकारियों को भेज दी है। इसमें धर्मांतरण और यौन शोषण के आरोपों की उच्चस्तरीय जांच कराने की सिफारिश की गई है।

पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई

सासाराम के एसपी रौशन कुमार ने कहा कि डीएम स्तर से विशेष जांच टीम का गठन होगा और रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article
Exit mobile version