बिहार में गरजे गिरिराज सिंह: राहुल गांधी पर ‘खानदानी ठग’ कहकर साधा निशाना

बेगूसराय दौरे पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाए, कहा- सिर्फ वोट बैंक की राजनीति और नौटंकी करने बिहार आते हैं।

Bihar Politics Giriraj Singh Attacks Rahul Gandhi
Bihar Politics Giriraj Singh Attacks Rahul Gandhi (Source: BBN24/Google/Social Media)

बिहार की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है। बेगूसराय पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा वार किया। उन्होंने राहुल गांधी को “खानदानी ठग” बताते हुए कहा कि उनका मकसद सिर्फ वोट बैंक की राजनीति और नौटंकी करना है।

वोटर लिस्ट विवाद पर बयान

गिरिराज सिंह ने कहा कि राहुल गांधी ने दावा किया कि 65 लाख लोगों के नाम वोटर लिस्ट से हटाए गए, लेकिन सुप्रीम कोर्ट में 65 हजार लोगों का भी हलफनामा दाखिल नहीं कर पाए। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सिर्फ झूठ और अफवाहों की राजनीति कर रही है।

“चोर चोरी के खिलाफ बोल रहा है”

गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वे हर बार झूठ बोलते हैं और बाद में माफी मांगते हैं। उन्होंने गांव की कहावत का जिक्र करते हुए कहा— “चोर चोरी के खिलाफ बोल रहा है”। सिंह ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी का पूरा परिवार लोकतंत्र की चोरी करता रहा है।

मोदी की प्रशंसा और इमरजेंसी का जिक्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गरीबों का मसीहा बताते हुए सिंह ने कहा कि राहुल गांधी की राजनीति सिर्फ झूठ और वोट बैंक तक सीमित है। उन्होंने इंदिरा गांधी के दौर का उदाहरण देते हुए कहा कि इमरजेंसी थोपकर लोकतंत्र का गला घोंटा गया था। गिरिराज सिंह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस का मकसद रोहिंग्या और बांग्लादेशियों को वोटर सूची में शामिल कर राजनीति चमकाना है।

Share This Article
Exit mobile version