बिहार में बढ़ते अपराध और लगातार हो रही हत्याओं के बाद आखिरकार पुलिस प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है। बिहार पुलिस में शुक्रवार को एक साथ 40 डीएसपी (DSP) का तबादला कर दिया गया। यह फेरबदल गृह विभाग के आदेश पर किया गया, जिसके तहत कई अनुभवी अफसरों को अहम जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
राजधानी Patna की कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए यहां 7 नए डीएसपी की नियुक्ति हुई है। नगर पुलिस को 2, विधि व्यवस्था को 2, सदर को 2, फतुहा को 2, पटना सिटी को 1 और पालीगंज को 2 नए डीएसपी मिले हैं।
हत्या और गैंगवार से पटना बना हॉटस्पॉट
बीते कुछ दिनों में पटना में हत्या, लूट और गैंगवार की कई घटनाओं ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए थे। विपक्ष से लेकर आम जनता तक ने कानून व्यवस्था पर उंगलियां उठाईं। ऐसे में पुलिस प्रशासन के इस बड़े बदलाव को सरकार का दबाव भी माना जा रहा है।
आरा में जनसभा के दौरान प्रशांत किशोर पर टूटा कहर! पसली में गहरी चोट, पटना रेफर
पटना सहित पूरे बिहार में सख्त निगरानी के संकेत
इस बदलाव को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Election 2025) को देखते हुए भी पुलिस महकमे में यह सर्जरी की गई है। ताकि कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त बनी रहे और सरकार पर लग रहे अपराध बढ़ने के आरोप कमजोर किए जा सकें।
क्या इससे अपराध पर लगेगा ब्रेक?
अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि नए डीएसपी और उनके साथियों की तैनाती से पटना और अन्य जिलों में क्या अपराध पर लगाम लगेगी? या फिर यह फेरबदल भी महज औपचारिकता बनकर रह जाएगा। आने वाले दिनों में इसका जवाब जरूर मिलेगा।



