नवादा जिले के अकबरपुर प्रखंड की लेदहा पंचायत से चौंकाने वाली वारदात सामने आई है। गुरुवार शाम करीब 7 बजे तीन बाइक सवार अपराधियों ने पैक्स अध्यक्ष पवन कुमार से 17.43 लाख रुपये लूट लिए। यह वारदात गोविन्दपुर थाना क्षेत्र के महेशपुर-डुमरी मार्ग पर हुई।
पैक्स अध्यक्ष अस्पताल में भर्ती, GPS से मिली लोकेशन
घटना के बाद पवन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें रात में नवादा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनके साथियों ने रात तक घर नहीं लौटने पर बाइक के GPS सिस्टम से लोकेशन ट्रैक की और उन्हें नेमदारगंज पुलिस के सहयोग से करीब रात 1:30 बजे बरामद किया।
बस कुछ सेकंड और… पप्पू यादव जहां खड़े थे वहीं गंगा में समा गया मकान! देखिए दिल दहला देने वाला VIDEO
चावल लेने जा रहे थे पैक्स अध्यक्ष, रास्ते में घात लगाए थे बदमाश
पैक्स अध्यक्ष गोविंदपुर के डुमरी में एक मिलर से चावल लेने जा रहे थे। उसी दौरान अपराधियों ने उन्हें रोका, हमला किया और रुपये छीन लिए। पुलिस को दिए बयान में पवन कुमार ने बताया कि तीन अपराधी थे जो बाइक पर सवार होकर आए थे।
जांच में जुटी पुलिस, तकनीकी और मानवीय दृष्टिकोण से हो रही पड़ताल
घटना की प्राथमिकी शुक्रवार को दर्ज कराई गई है। रजौली के एसडीपीओ गुलशन कुमार ने बताया कि मामले की तकनीकी और मानवीय जांच की जा रही है। साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और जल्दी ही पूरी सच्चाई सामने लाई जाएगी।
लूट या अंदरूनी साजिश? पुलिस हर पहलू पर कर रही जांच
मामला सिर्फ लूट का है या इसके पीछे कोई सोची-समझी साजिश, पुलिस फिलहाल हर एंगल से जांच में जुटी है। घटना की समयसीमा और पैक्स अध्यक्ष की गतिविधियों को लेकर भी कई सवाल उठ रहे हैं।


