दियारा में पुलिस का बड़ा एक्शन, अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़

आचार संहिता लागू होते ही मुंगेर पुलिस ने दिखाई सख्ती, एक आरोपी गिरफ्तार, तीन फरार

Bihar Crime News Munger Illegal Arms Factory Exposed
Bihar Crime News Munger Illegal Arms Factory Exposed (PC: BBN24/Social Media)

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले आदर्श आचार संहिता लागू होते ही मुंगेर पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। हथियार निर्माण के लिए कुख्यात इस जिले में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। इसी दौरान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के गंगा पार तौफीर दियारा इलाके में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है, जहां अवैध हथियार फैक्ट्री का खुलासा हुआ है।

झाड़ियों के पीछे चल रही थी फैक्ट्री

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने गंगा किनारे झाड़ियों के पीछे चल रही इस हथियार निर्माण इकाई पर छापा मारा। छापेमारी में एक निर्मित पिस्टल, दो अर्धनिर्मित पिस्टल और कई उपकरण बरामद किए गए हैं। मौके से एक युवक हिमांशु कुमार को गिरफ्तार किया गया है, जो मुफ्फसिल थाना क्षेत्र का ही रहने वाला है।

तीन आरोपी मौके से फरार

पुलिस के मुताबिक, तीन अन्य आरोपी मौके से भागने में सफल रहे। दियारा क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति का फायदा उठाकर वे गंगा पार फरार हो गए। अधिकारियों का कहना है कि अपराधी इस इलाके को ‘सेफ जोन’ मानते थे, लेकिन अब पुलिस यहां भी सघन अभियान चला रही है।

निष्पक्ष चुनाव के लिए पुलिस का अभियान

एसपी ने बताया कि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए जिले में अपराधियों और अवैध हथियार कारोबार पर नकेल कसने की कार्रवाई जारी है। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ हो रही है और फरार साथियों की तलाश में छापेमारी तेज कर दी गई है।

Share This Article
Exit mobile version