सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम एक बड़ा नाव हादसा हो गया। बेलापट्टी वार्ड संख्या-1 स्थित बेंगा धार में घास लेकर घर लौट रही नाव अचानक पलट गई। नाव पर करीब 12 लोग सवार थे, जिनमें से 7 को ग्रामीणों ने तुरंत सुरक्षित निकाल लिया। हालांकि, एक महिला की मौत हो गई और 4 लोग अब भी लापता हैं।
मृतका की पहचान
मृत महिला की पहचान छातापुर थाना क्षेत्र के डहरिया पंचायत वार्ड संख्या-2, चकला गांव निवासी मटर मुखिया की पत्नी संजन देवी के रूप में हुई है। ग्रामीणों के अनुसार नाव पर 10 महिलाएं और 2 पुरुष नाविक मौजूद थे।
हादसे का कारण और हालात
सभी लोग घास लेने के बाद नदी पार कर लौट रहे थे। नाव अचानक असंतुलित होकर पलट गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई। नाव में मौजूद गौरी देवी, सरिता देवी, ममता देवी, रीमा कुमारी, अंजली कुमारी, काजल कुमारी, अनिता देवी, पथरी देवी और मंजू देवी समेत कई लोग शामिल थे।
बचाव अभियान जारी
घटना की जानकारी मिलते ही त्रिवेणीगंज, जदिया और छातापुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। राहत और बचाव कार्य जारी है।
एसडीएम अभिषेक कुमार ने बताया कि एनडीआरएफ टीम को बुलाया गया है और लापता लोगों की तलाश की जा रही है।


