‘बाप का सदन नहीं है…!’ भाई वीरेंद्र की टिप्पणी से मचा बवाल, विधानसभा में नंद किशोर यादव का फूटा गुस्सा

बिहार विधानसभा में आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र के विवादित बयान पर मचा हंगामा, नाराज़ स्पीकर नंद किशोर यादव ने की कड़ी फटकार, कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित

Bihar Assembly Bhai Virendra Comment Controversy
Bihar Assembly Bhai Virendra Comment Controversy (Source: BBN24/Google/Social Media)

बिहार विधानसभा का मानसून सत्र राजनीतिक तूफानों से भरा हुआ है। बुधवार को सत्र के तीसरे दिन उस वक्त भारी हंगामा मच गया जब राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा – “यह सदन किसी के बाप का नहीं है।” यह बयान सुनकर विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव बुरी तरह नाराज़ हो गए और उन्होंने कड़ी आपत्ति जताई।

जब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मतदाता पुनरीक्षण को अलोकतांत्रिक बताते हुए सरकार की खामियां गिना रहे थे, तभी बीच में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हस्तक्षेप करते हुए लालू-राबड़ी शासन के दौर को कटघरे में खड़ा किया। इसके बाद जब तेजस्वी यादव दोबारा बोलना शुरू किए, तभी भाई वीरेंद्र ने विवादित टिप्पणी कर दी, जिससे सदन का माहौल बिगड़ गया।

बिना हेलमेट या कागज़ों के मत निकलिए! 1 अगस्त से बिहार में शुरू हो रहा है ‘ऑपरेशन चेकपोस्ट’, हर गाड़ी पर रहेगी नज़र

“इस तरह की भाषा बर्दाश्त नहीं”, भड़के अध्यक्ष

नंद किशोर यादव ने कहा कि यह सदन मर्यादित संवाद के लिए है, न कि व्यक्तिगत और आपत्तिजनक टिप्पणियों के लिए। उन्होंने भाई वीरेंद्र को डांटते हुए साफ कहा कि इस प्रकार की भाषा का इस्तेमाल स्वीकार्य नहीं है। इसके बाद अध्यक्ष ने विधानसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी।

प्रवेश द्वार पर सुरक्षा कर्मियों और विधायकों में धक्का-मुक्की

सदन के भीतर ही नहीं, बाहर भी स्थिति तनावपूर्ण रही। विपक्षी विधायक काले कपड़े पहनकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान सुरक्षाकर्मियों और विधायकों के बीच तीखी बहस हो गई। कुछ जगहों पर धक्का-मुक्की की स्थिति बन गई। बताया जा रहा है कि एक सुरक्षाकर्मी द्वारा किसी विधायक को धक्का देने की बात सामने आने के बाद मामला और गरमा गया।

IAS पत्नी के नहाते वक्त लगवाया जासूसी कैमरा! Class One Officer पति की हैरान कर देने वाली हरकत से मचा बवाल

सत्ता पक्ष को लेना पड़ा दूसरे द्वार का सहारा

मुख्य प्रवेश द्वार पर प्रदर्शन के चलते सत्ता पक्ष के विधायकों को दूसरे गेट से प्रवेश करना पड़ा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सदन में पहुंचने के बाद विपक्ष के प्रदर्शन को “फालतू ड्रामा” करार दिया और कहा कि जनता ऐसे ड्रामे से ऊब चुकी है।

Share This Article
Exit mobile version