25 साल बाद पत्नी ने पकड़ा ऐसा रास्ता, पति ने प्रेमी संग विदा किया, गांव में दंग रह गए लोग

सिद्धार्थनगर में प्रेमी भांजे के लिए 4 बच्चों की मां ने सब कुछ छोड़ा, पंचायत में पति ने उठाया चौंकाने वाला कदम

Wife Left Husband For Nephew Love Affair Up Siddharthnagar
Wife Left Husband For Nephew Love Affair Up Siddharthnagar (Source: BBN24/Google/Social Media)

उत्तर प्रदेश के Siddharthnagar जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां 25 साल से शादीशुदा और 4 बच्चों की मां ने अपने ही दूर के भांजे संग प्रेम विवाह कर लिया। हैरानी तब हुई जब इस रिश्ते को समाज ने नहीं बल्कि खुद महिला के पति ने पंचायत के सामने स्वीकार कर लिया।

तीन साल पहले शुरू हुआ अफेयर, कोर्ट मैरिज के बाद मच गया बवाल

भवानीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले शख्स की शादी 25 साल पहले हुई थी। पति-पत्नी का जीवन सामान्य चल रहा था, चार संतानें भी हुईं। मगर पति के बाहर काम करने के दौरान महिला का आना-जाना उसके 25 वर्षीय दूर के भांजे के घर होने लगा। यहीं से दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ा।

साल 2024 में दोनों ने चोरी-छुपे Court Marriage कर लिया। महिला अपने पति और बच्चों को छोड़ प्रेमी के साथ रहने लगी। जब पति को इसका पता चला तो उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन मामला थमता नहीं दिखा। कुछ दिन साथ रहने के बाद महिला फिर अपने पति के पास लौटी लेकिन प्रेमी की जिद ने फिर रिश्ता उलझा दिया।

उज्जैन में हिंदू लड़की से दोस्ती कर बनाया फर्जी पहचान, असलियत खुली तो दी जान से मारने की धमकी

तीन दिन पहले फिर प्रेमी संग भागी, पंचायत ने दिया फैसला

तीन दिन पहले महिला फिर से प्रेमी के साथ भाग गई। पति ने इस पर फिर से शिकायत दी। इसके बाद रविवार को महिला खुद प्रेमी के साथ थाने पहुंची और वहीं रहने की जिद पर अड़ गई। गांव में पंचायत बुलाई गई जहां महिला के पति ने उसे प्रेमी संग भेजने का फैसला किया।

थाने में दिखाई कोर्ट मैरिज के कागजात, पुलिस ने कहा- मामला निजी

भवानीगंज थानाध्यक्ष Harion Kushwaha ने बताया कि महिला ने थाने में शादी से जुड़े दस्तावेज पेश किए और प्रेमी संग चली गई। पुलिस का कहना है कि दोनों बालिग हैं इसलिए उनका फैसला निजी है।

Share This Article
Exit mobile version