मेरी पत्नी पाकिस्तान की जासूस? नोएडा के कारोबारी का सनसनीखेज दावा, केंद्र सरकार को भेजी चिट्ठी

पति का आरोप: पत्नी के पाकिस्तान कनेक्शन से दहशत में पूरा परिवार, कई बार पाकिस्तान जाकर लौटी, पासपोर्ट जांच की मांग

Rohit Mehta Journalist
Noida Businessman Wife Pakistan Spy Claim
Noida Businessman Wife Pakistan Spy Claim (Source: BBN24/Google/Social Media)
मुख्य बातें (Highlights)
  • Lokesh Rathi ने पत्नी पर लगाया Pakistan Spy होने का आरोप
  • China में पढ़ाई के दौरान पाकिस्तानी युवक से की थी शादी
  • पुलिस और केंद्र सरकार से पासपोर्ट जांच की मांग

नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा स्थित सेक्टर-105 की जज कॉलोनी में रहने वाले एक रियल एस्टेट कारोबारी Lokesh Rathi ने अपनी ही पत्नी पर पाकिस्तान की जासूस होने का चौंकाने वाला आरोप लगाया है। उन्होंने दावा किया कि उनकी पत्नी बार-बार Pakistan जाकर आई है और उसका पासपोर्ट संदिग्ध है। कारोबारी ने दिल्ली और नोएडा पुलिस के साथ-साथ केंद्र सरकार को भी इस पूरे मामले की जांच की मांग करते हुए पत्र भेजा है।

Lokesh ने बताया कि उनकी पत्नी मैट्रिमोनियल वेबसाइट के जरिए 2019 में मथुरा की एक युवती से शादी हुई थी। लेकिन शादी के कुछ ही महीनों बाद 12 मार्च 2020 को वह होली के दिन मथुरा गई और फिर कभी वापस नहीं लौटी। उन्होंने द्वारका (दिल्ली) और नोएडा सेक्टर-39 थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

पत्नी की पिछली जिंदगी से उठे राज़, Pakistan और China से जुड़े तार

Lokesh का दावा है कि उनकी पत्नी 2004 में MBBS की पढ़ाई के लिए China गई थी। वहां उसने 2008 में पाकिस्तान के युवक Ateeq से शादी कर ली थी। शादी के एक साल बाद उनका एक बेटा भी हुआ, जो अभी Pakistan में ही रह रहा है। कारोबारी का कहना है कि उनकी पत्नी 2011 में भारत लौटी, लेकिन 2012 में वापस Pakistan गई और वहां 3 महीने 17 दिन रुकी। इसके बाद भी वह भारत-पाकिस्तान के बीच कई बार सफर करती रही।

महिला का जवाब: Domestic Violence और Dowry Case में दर्ज की FIR

Lokesh की पत्नी ने इस पूरे प्रकरण में पलटवार करते हुए दिल्ली के द्वारका थाने में घरेलू हिंसा (Domestic Violence) और दहेज प्रताड़ना (Dowry Harassment) का मामला दर्ज कराया। दहेज मामले में चार्जशीट भी दाखिल हो चुकी है, जिसे Lokesh ने हाईकोर्ट में चुनौती दी है। वहीं घरेलू हिंसा के केस में अब तक महिला की कोर्ट में उपस्थिति नहीं हो पाई है।

कारोबारी और परिवार को मिल रही धमकी, पुलिस पर कार्रवाई ना करने का आरोप

Lokesh ने कहा कि जब उन्होंने अपनी पत्नी के पाकिस्तानी कनेक्शन की गहराई से जांच करनी चाही, तो उन्हें और उनके परिवार को अनजान नंबरों से जान से मारने की धमकियां मिलने लगीं। उन्होंने इसकी शिकायत भी पुलिस में की, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।

Share This Article