बीवी के इश्क में टूटा पति! मरने से पहले रिकॉर्ड किया सबूत, कहा- मेरी मौत का जिम्मेदार पत्नी और उसका प्रेमी

हरदोई में मछली व्यापारी सुमित की खुदकुशी ने मचाया हड़कंप, मौत से पहले वीडियो में किया बड़ा खुलासा, पत्नी-प्रेमी पर केस दर्ज

Hardoi Fish Trader Suicide Video Wife Lover Case Registered
Hardoi Fish Trader Suicide Video Wife Lover Case Registered (Source: BBN24/Google/Social Media)

हरदोई में मछली व्यापारी सुमित कश्यप की आत्महत्या केस में बड़ा ट्विस्ट सामने आया है। मौत से पहले सुमित ने एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें उसने अपनी पत्नी मानसी कश्यप और उसके प्रेमी हर्षित सोनी को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया। इस खुलासे के बाद परिजनों ने पोस्टमार्टम के बाद जोरदार हंगामा किया और पुलिस से कार्रवाई की मांग की। अब पुलिस ने दोनों आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया है।

मामला यूपी के हरदोई जिले के मोहल्ला सराय थोक पश्चिमी का है। सुमित कश्यप ने तीन साल पहले मानसी कश्यप से शादी की थी। भाई अमित कश्यप के मुताबिक, मानसी का किसी युवक से अफेयर था। इसे लेकर दोनों पति-पत्नी में अक्सर झगड़े होते थे। कई बार मानसी ने सुमित के साथ मारपीट भी की थी।

बिहार की राजनीति में बड़ा दांव! पुष्पम प्रिया ने खोला मास्क का राज, 243 सीटों पर चुनावी ऐलान

‘अगर मुझे कुछ हो जाए तो जिम्मेदार मेरी बीवी और उसका प्रेमी होगा’, भाई को फोन कर बोला सुमित

सुमित के भाई अमित ने बताया कि मरने से कुछ समय पहले सुमित ने अपने भाई नीरज और दोस्त शुभम को फोन कर कहा था कि अगर उसे कुछ हो जाए तो उसकी पत्नी और उसके प्रेमी को दोषी समझा जाए। आरोप है कि शुक्रवार को मानसी ने सुमित से जमकर मारपीट की और उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। इसके बाद सुमित ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

शहर कोतवाल संजय त्यागी के मुताबिक, वायरल वीडियो के आधार पर जांच शुरू हो गई है। पत्नी मानसी कश्यप और कथित प्रेमी हर्षित सोनी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस वायरल वीडियो की जांच कर रही है।

लखनऊ में धर्मांतरण का हैरान कर देने वाला खेल! मौलाना ने दोस्त के भरोसे को तोड़ा

वीडियो में बताया मोबाइल का पासवर्ड, 7 सेकेंड की क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल

सुमित द्वारा बनाया गया सात सेकेंड का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। वीडियो में सुमित गले में फंदा डालकर खड़ा है और कैमरे में कहता है कि मेरी मौत के पीछे मेरी पत्नी और उसका प्रेमी है। उसने वीडियो में अपने मोबाइल का लॉक खोलने का पासवर्ड भी बताया, ताकि सबूत मिल सके।

कोतवाल संजय त्यागी ने कहा कि वीडियो मिला है, जिसे पुलिस ने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। हालांकि लाइव हिन्दुस्तान ने वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं की है।

Share This Article
Exit mobile version