छांगुर बाबा का कनेक्शन? बलरामपुर से चार छात्राएं रहस्यमयी तरीके से गायब, गांव में मचा कोहराम!

एक ही गांव से लापता हुईं चार नाबालिग छात्राएं, मामला छांगुर बाबा से जुड़ा या संयोग? ATS और पुलिस की टीमें जांच में जुटीं

Balrampur Girls Missing Connection To Chhangur Baba Case
Balrampur Girls Missing Connection To Chhangur Baba Case (Source: BBN24/Google/Social Media)

बलरामपुर: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के उतरौला क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक ही गांव की चार नाबालिग छात्राएं रहस्यमयी ढंग से 24 जुलाई की सुबह से लापता हैं। सभी छात्राएं एक-दूसरे की करीबी दोस्त हैं और स्कूल के लिए घर से निकली थीं, लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटीं।

पुलिस की पांच टीमें तलाश में जुटीं

परिजनों ने पहले खुद ही बेटियों की खोजबीन शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। आखिरकार 25 जुलाई को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। छात्राओं की उम्र 16 से 17 साल के बीच बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, तीन छात्राएं स्कूल यूनिफॉर्म में थीं और एक सामान्य कपड़ों में थी।

बलरामपुर के एसपी विकास कुमार ने मीडिया को बताया कि लापता छात्राओं की तलाश के लिए पांच टीमें गठित की गई हैं और पूरे क्षेत्र में सघन सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। सीसीटीवी फुटेज से कुछ अहम सुराग मिलने की बात भी उन्होंने कही।

₹1000 में बाथरूम साफ करवाती थीं श्वेता तिवारी! बेटी पलक की पॉकेट मनी का चौंकाने वाला सिस्टम

क्या छांगुर बाबा से जुड़ा है मामला?

गौरतलब है कि बलरामपुर वही इलाका है, जहां कुछ दिन पहले ही विवादित धर्मांतरण गिरोह के मास्टरमाइंड छांगुर बाबा उर्फ जलालुद्दीन को यूपी एटीएस ने गिरफ्तार किया था। बाबा पर आरोप है कि वह गरीब लड़कियों का ब्रेनवॉश कर इस्लाम धर्म अपनाने का दबाव डालता था और इसके लिए विदेशी फंडिंग का इस्तेमाल करता था।

ATS के चौंकाने वाले खुलासे:

  • ब्राह्मण, राजपूत और सिख लड़कियों पर धर्मांतरण के लिए गिरोह को 15-16 लाख रुपये तक मिलते थे।
  • ओबीसी समुदाय की लड़कियों पर 10-12 लाख
  • अन्य जातियों की लड़कियों पर 8-10 लाख

इस खुलासे के बाद ATS की नजर अब लापता छात्राओं की घटना पर भी है, जिसे जांच एजेंसियां धार्मिक रूपांतरण गिरोह से जोड़कर देख रही हैं।

कैसे पकड़ा गया छांगुर बाबा?

सूत्रों के अनुसार, नेपाल बॉर्डर से लगे क्षेत्रों में कुछ हिंदू संगठनों की मदद से कुछ लोगों की घर वापसी कराई गई थी। इसी क्रम में सुराग मिला और फिर उतरौला क्षेत्र में छापेमारी कर पुलिस ने छांगुर बाबा के साथ उसकी सहयोगी नीतू उर्फ नसरीन और अन्य को गिरफ्तार किया।

अब लापता छात्राओं के मामले की जांच की कमान ATS और स्थानीय पुलिस ने मिलकर संभाल ली है।

गांव में डर का माहौल, परिजन बेहाल

एक साथ चार लड़कियों के गायब हो जाने से गांव में दहशत का माहौल है। परिजन बेहद चिंतित हैं और प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं। गांव में लोग छांगुर बाबा के नेटवर्क से इस मामले को जोड़कर देख रहे हैं।

एसपी बलरामपुर विकास कुमार ने भरोसा जताया है कि जल्द ही सच्चाई सामने लाई जाएगी और छात्राओं को सुरक्षित ढूंढ निकाला जाएगा।

Share This Article
Exit mobile version