iPhone 17 सीरीज़ की कीमतें लीक! भारत में कितनी होगी नई मॉडल्स की कीमत?

Apple के लॉन्च इवेंट से ठीक पहले iPhone 17 सीरीज़ की कीमतों का खुलासा, जानें डिटेल्स।

Iphone 17 Series Price Leak Before Apple Event
Iphone 17 Series Price Leak Before Apple Event (PC: BBN24/Social Media)

Apple अगले हफ्ते अपने iPhone 17 lineup को लॉन्च करने जा रहा है। लेकिन आधिकारिक अनाउंसमेंट से पहले ही कीमतों को लेकर रिपोर्ट सामने आई है। इस बार सभी मॉडल्स की कीमतें पहले जैसी रहने की संभावना जताई जा रही है, बस iPhone 17 Pro में ₹8,000 से ₹9,000 तक की बढ़ोतरी हो सकती है।

बेस मॉडल की कीमत जस की तस

रिसर्च रिपोर्ट के अनुसार, iPhone 17 की शुरुआती कीमत $799 (लगभग ₹79,900) रहने की उम्मीद है। यानी इसमें किसी बदलाव की संभावना कम है।

नया मॉडल iPhone 17 Air

इस बार Apple ने Plus मॉडल की जगह नया iPhone 17 Air लॉन्च करने की तैयारी की है। इसका दाम $899 से $949 (₹89,900 के करीब) हो सकता है। यह मॉडल अब तक का सबसे पतला iPhone बताया जा रहा है।

Pro मॉडल में होगा प्राइस हाइक

सबसे बड़ा बदलाव iPhone 17 Pro में देखने को मिलेगा। इसकी कीमत $100 बढ़कर $1,099 (लगभग ₹1,29,900) तक जा सकती है। वजह है स्टोरेज अपग्रेड। अब इसका बेस वेरिएंट 128GB के बजाय 256GB स्टोरेज से शुरू होगा।

भारत में संभावित कीमतें

  • iPhone 17 – ₹79,900
  • iPhone 17 Air – ₹89,900 से ज्यादा
  • iPhone 17 Pro – लगभग ₹1,30,000
  • iPhone 17 Pro Max – ₹1,44,900

अगर रिपोर्ट सही निकली तो भारत में सिर्फ Pro मॉडल ही महंगा होगा, जबकि बाकी की कीमतें पिछले साल जैसी ही रहेंगी।

लॉन्च इवेंट की तैयारियां

Apple का बड़ा लॉन्च इवेंट अगले हफ्ते होने वाला है, जिसमें iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max से पर्दा उठेगा। भारत जैसे मार्केट्स में इसकी कीमतें सबसे ज्यादा चर्चा का विषय रहने वाली हैं।

Share This Article
Exit mobile version