Pahalgam Terror Attack पर Robert Vadra का बयान: ‘ये PM के लिए संदेश है कि मुस्लिम कमजोर महसूस कर रहे हैं’

Fevicon Bbn24
Robert Vadra Statement On Pahalgam Attack Muslims Feel Weak Message For Pm
(Image Source: Social Media Sites)

नई दिल्ली: पहलगाम (Pahalgam) में हुए आतंकी हमले को लेकर Congress नेता Sonia Gandhi के दामाद और Priyanka Gandhi के पति Robert Vadra का बयान सामने आया है, जिसने देशभर में नई बहस छेड़ दी है। Vadra ने कहा, “यह प्रधानमंत्री (PM Modi) के लिए एक सीधा संदेश है कि देश के मुस्लिम खुद को कमजोर और असहज महसूस कर रहे हैं।”

उनके इस बयान को लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है। एक ओर जहां यह बयान मुस्लिम समुदाय की स्थिति पर चिंता जताता है, वहीं दूसरी ओर इसे देश की सुरक्षा व्यवस्था और सरकार की नीतियों पर सीधा हमला माना जा रहा है।

Robert Vadra ने क्या कहा?

Robert Vadra ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “मुझे इस हमले से बेहद दुःख हुआ है। मेरी गहरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं जो इस आतंकी हमले में मारे गए। हमारे देश में आज की सरकार हिंदुत्व की राजनीति कर रही है, जिससे अल्पसंख्यक खुद को असहज और डरे हुए महसूस कर रहे हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “अगर आतंकवादी किसी की पहचान देखकर उसे मार रहे हैं, तो इसका मतलब है कि समाज में एक खतरनाक विभाजन पैदा हो गया है। इस तरह के आतंकी संगठनों को यह संदेश मिल सकता है कि हिंदू समुदाय मुस्लिमों के लिए खतरा है – और यही सोच उन्हें हमला करने के लिए उकसाती है।”

Vadra ने कहा कि “यह पीएम के लिए एक संदेश है। अल्पसंख्यक समुदाय खुद को सुरक्षित नहीं समझ रहा है। यह जरूरी है कि देश में ऐसा माहौल बनाया जाए जहां हर धर्म, हर जाति के लोग खुद को सुरक्षित और धर्मनिरपेक्ष महसूस करें।”

Pahalgam Terror Attack – क्या हुआ था?

यह खौफनाक आतंकी हमला मंगलवार को दोपहर करीब 2:30 बजे हुआ। आतंकवादी आस-पास की पहाड़ियों से उतरकर आए और वहां मौजूद पर्यटकों से उनकी पहचान पूछी। पहचान के आधार पर महिलाओं और बच्चों को अलग किया गया और पुरुषों को दूसरी तरफ खड़ा किया गया। इसके बाद आतंकियों ने AK-47 और अन्य हथियारों से करीब 5 मिनट तक अंधाधुंध गोलीबारी की।

इस हमले में 26 लोगों की जान चली गई, जिनमें अधिकांश पर्यटक थे। हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी संगठन ने नहीं ली है, लेकिन खुफिया एजेंसियों को शक है कि इसके पीछे पाकिस्तान समर्थित आतंकियों का हाथ हो सकता है।

राजनीतिक प्रतिक्रियाएं तेज

Robert Vadra के इस बयान के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) और अन्य दलों की प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी हैं। BJP ने Vadra के बयान को गैरजिम्मेदाराना और देश के हितों के खिलाफ बताया है। वहीं Congress की ओर से अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

Robert Vadra का यह बयान न सिर्फ राजनीतिक बहस को हवा दे रहा है, बल्कि यह भी दिखा रहा है कि देश में सांप्रदायिक सौहार्द और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा एक गंभीर मुद्दा बनता जा रहा है। पहलगाम हमला एक बार फिर इस सवाल को उठाता है कि क्या देश में हर नागरिक खुद को समान रूप से सुरक्षित महसूस करता है?

Share This Article