स्कूल की शान पर दाग! महिला वाशरूम में छुपा कैमरा लगाकर VIDEO बनाता था Principal, हुआ सस्पेंड

छत्तीसगढ़ के एक सरकारी स्कूल में शर्मनाक घटना, महिला वॉशरूम में प्रिंसिपल ने लगाया मोबाइल कैमरा, वीडियो बनाकर करता था निजी इस्तेमाल, दो महीने से चल रहा था गंदा खेल

Fevicon Bbn24
School Principal Secretly Records Videos In Women Washroom Suspended Chhattisgarh
School Principal Secretly Records Videos In Women Washroom Suspended Chhattisgarh (Source: BBN24/Google/Social Media)

छत्तीसगढ़ के रायपुर ज़िले से एक बेहद शर्मनाक और हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जिसने शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। भूपेंद्र कुमार साहू, जो कि ग्राम बिलाड़ी के मिडिल स्कूल में प्रिंसिपल और संकुल समन्वयक के पद पर तैनात था, को महिला वॉशरूम में गुप्त रूप से वीडियो रिकॉर्डिंग करने के मामले में सस्पेंड कर दिया गया है।

महिला शिक्षिका ने खोला पर्दाफाश

इस पूरे कांड का खुलासा तब हुआ जब एक महिला शिक्षिका ने वॉशरूम में एक संदिग्ध मोबाइल फोन देखा। जब फोन की जांच की गई तो पता चला कि वह रिकॉर्डिंग मोड में था। तुरंत अन्य शिक्षिकाओं को जानकारी दी गई और फिर तिल्दा-नेवरा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई।

शिक्षा विभाग ने लिया सख्त एक्शन

जैसे ही मामले की पुष्टि हुई, संभागीय संयुक्त संचालक राकेश कुमार पांडेय ने तत्काल प्रभाव से आरोपी भूपेंद्र कुमार साहू को निलंबित करने के आदेश जारी किए। इस कदम की स्थानीय समाज और शिक्षा जगत में सराहना की जा रही है।

दो महीने से चल रहा था अश्लील वीडियो रिकॉर्डिंग का खेल

पुलिस पूछताछ में भूपेंद्र कुमार साहू ने कबूल किया है कि वह पिछले दो महीनों से महिला वॉशरूम में मोबाइल छिपाकर अश्लील वीडियो बना रहा था। वह वीडियो को अपने लैपटॉप और दूसरे मोबाइल में ट्रांसफर करके निजी तौर पर देखता था।

लैपटॉप और मोबाइल जब्त, साइबर सेल कर रही जांच

पुलिस ने आरोपी का मोबाइल और लैपटॉप जब्त कर लिया है। कुछ डेटा डिलीट हो चुका है, लेकिन जो रिकॉर्डिंग बची है उसकी गहन तकनीकी जांच साइबर सेल को सौंप दी गई है। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं में FIR दर्ज कर ली है।

जनता में आक्रोश, कार्रवाई की मांग तेज

घटना के बाद से स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। स्कूल के अभिभावक और क्षेत्रीय लोग इस बात से स्तब्ध हैं कि एक शिक्षक, जो बच्चों के भविष्य को संवारने के लिए ज़िम्मेदार है, वह इतनी घिनौनी हरकत कर सकता है। लोग आरोपी को कड़ी से कड़ी सज़ा दिलाने की मांग कर रहे हैं।

Share This Article