दिल्ली उड़ान से पहले बड़ा हादसा टला, एयर इंडिया फ्लाइट रनवे पर फिसली

कोच्चि से दिल्ली आ रही फ्लाइट AI 504 टेकऑफ से पहले तकनीकी दिक्कत का शिकार, सांसद समेत यात्री फंसे

Air India Flight Ai504 Skid Runway Delhi
Air India Flight Ai504 Skid Runway Delhi (Source: BBN24/Google/Social Media)

कोच्चि से दिल्ली जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI 504 शनिवार रात टेकऑफ से ठीक पहले तकनीकी दिक्कत में फंस गई। इस फ्लाइट में कांग्रेस सांसद हिबी ईडन और राज्यसभा सांसद जेबी मथर समेत सैकड़ों यात्री मौजूद थे। अचानक रनवे पर विमान फिसलने जैसा झटका महसूस हुआ, जिसके बाद उड़ान को रद्द करना पड़ा।

रनवे पर अटका विमान, टेकऑफ टला

कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (CIAL) के मुताबिक, टेकऑफ रोल के दौरान विमान में गड़बड़ी पाई गई। पायलट ने तुरंत सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत विमान रोक दिया और उसे पार्किंग एरिया में ले जाया गया। जांच के बाद तकनीकी समस्या की पुष्टि हुई और उड़ान रद्द कर दी गई।

सांसदों ने बताई अपनी आपबीती

लोकसभा सांसद हिबी ईडन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा:
“AI 504 फ्लाइट रनवे पर फिसलने जैसी स्थिति में आ गई। टेकऑफ नहीं हो सका। एयर इंडिया ने इसे रद्द कर दिया और रात 1 बजे नई फ्लाइट की घोषणा की, लेकिन बोर्डिंग शुरू नहीं हुई।”
राज्यसभा सांसद जेबी मथर ने भी बताया कि पायलट ने घोषणा की कि विमान उड़ान के लिए उपयुक्त नहीं है और यात्रियों को दूसरी फ्लाइट का इंतजार करना पड़ा।

एयर इंडिया की सफाई और माफी

एयर इंडिया ने बयान जारी कर कहा कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी यात्रियों को सुरक्षित उतारा गया और एयरपोर्ट स्टाफ की ओर से मदद उपलब्ध कराई गई। हालांकि, एयरलाइन ने यह स्पष्ट नहीं किया कि फ्लाइट में कुल कितने यात्री थे।

लगातार बढ़ रही तकनीकी गड़बड़ियां

यह इस महीने का तीसरा मामला है जब एयर इंडिया की फ्लाइट AOG (Aircraft on Ground) की स्थिति में फंसी। यात्रियों का कहना है कि लगातार हो रही तकनीकी दिक्कतों से न केवल मानसिक तनाव बढ़ रहा है, बल्कि उनकी जरूरी योजनाएं भी प्रभावित हो रही हैं।

Share This Article
Exit mobile version