सलमान खान की ‘मैंने प्यार किया’ में पहली बड़ी सफलता, को-स्टार ने की तारीफ

Rajeev Verma
Rajeev Verma (PC: BBN24/Social Media)

सलमान खान को बॉलीवुड में पहला बड़ा ब्रेक सूरज बड़जात्या की रोमांटिक फिल्म मैंने प्यार किया (1989) में मिला। इस फिल्म ने न सिर्फ सलमान को स्टारडम दिलाया, बल्कि फिल्म के बाकी कलाकारों को भी पहचान मिली। खास बात यह है कि फिल्म में सलमान के ऑन-स्क्रीन पिता का किरदार निभाने वाले राजीव वर्मा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में सलमान की जमकर तारीफ की।

राजीव वर्मा ने सलमान की विनम्रता की सराहना की

राजीव वर्मा ने विस्तार न्यूज़ से बातचीत के दौरान सलमान के व्यवहार और सीनियर कलाकारों के प्रति उनके आदर की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, “अब हम मैंने प्यार किया की चर्चा नहीं करते, लेकिन सलमान अभी भी वैसे ही हैं। उनमें वो गुण हैं, जो विशेष रूप से मध्य प्रदेश के लोगों में पाए जाते हैं – बुजुर्गों का सम्मान करना। अब भी जब कभी मुलाकात होती है, वो उसी आदर के साथ पेश आते हैं।”

सलमान का जन्म मध्य प्रदेश के इंदौर में हुआ था, जो उनके पिता सलीम खान का भी जन्मस्थान है। वहीं, राजीव वर्मा भी मध्य प्रदेश के नरमदापुरम से हैं।

‘मैंने प्यार किया’ की खास बातें

मैंने प्यार किया से भाग्यश्री ने भी अपने करियर की शुरुआत की थी। फिल्म में आलोक नाथ, रीमा लागू, मोहनिश बहल, अजीत वचानी, लक्ष्मीकांत बेर्डे, हरीश पटेल, दिलीप जोशी और दीप ढिल्लों जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में थे। यह फिल्म उस साल की सबसे बड़ी हिट रही और सलमान व भाग्यश्री दोनों को रातों-रात स्टार बना दिया।

राजीव वर्मा का बॉलीवुड सफर

राजीव वर्मा ने हम साथ साथ हैं (1999), हम दिल दे चुके सनम (1999), क्या कहना (2000), कोई… मिल गया (2003), चलते चलते (2003) और आरक्षण (2011) जैसी कई मशहूर फिल्मों में काम किया है। उनके किरदारों को हमेशा दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है।

सलमान खान की आने वाली फिल्में

सलमान खान को आखिरी बार मनीष शर्मा की फिल्म टाइगर 3 में देखा गया था, जिसमें कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी भी मुख्य भूमिकाओं में थे। यह फिल्म YRF स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा थी, जिसमें पठान और वॉर जैसी फिल्में भी शामिल हैं। सलमान की अगली फिल्म ए.आर. मुरुगदॉस की सिकंदर है, जिसमें रश्मिका मंदाना, सत्यराज, प्रतीक बब्बर, काजल अग्रवाल, सुनील शेट्टी और नवाब शाह भी नजर आएंगे।

Share This Article
Exit mobile version