कपिल शर्मा का धमाकेदार कमबैक, ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का तीसरा सीजन हुआ अनाउंस

नई मस्ती, नई एंटरटेनमेंट: कपिल शर्मा का शो अब होगा तीन गुना ज्यादा हंसी और मज़ा!

Kapil Sharma's Explosive Comeback, 3 Season Of 'the Great Indian Kapil Show' Announced
Kapil Sharma's Explosive Comeback, 3 Season Of 'the Great Indian Kapil Show' Announced (PC: BBN24/Social Media)

कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने अपने फैंस के लिए खुशखबरी दी है। ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ (The Great Indian Kapil Show) के तीसरे सीजन (Season 3) की घोषणा कर दी गई है। इस बार शो में तीन गुना ज्यादा मस्ती, एंटरटेनमेंट और हंसी का तड़का होगा। कपिल शर्मा ने एक मजेदार वीडियो शेयर करते हुए बताया कि शो का तीसरा सीजन अब ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर स्ट्रीम होगा।

शो का तीसरा सीजन लाएगा धमाका

कपिल शर्मा ने कुछ महीने पहले हिंट दिया था कि ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ (The Great Indian Kapil Show) का तीसरा सीजन जल्द ही आ सकता है। अब मेकर्स ने इसे लेकर एक धमाकेदार वीडियो रिलीज किया है। इस वीडियो में शो की पूरी कास्ट और सीजन 2 के गेस्ट भी नजर आ रहे हैं। कपिल ने सोशल मीडिया पर लिखा, “2025 का फनीवार होगा धमाकेदार, बहुत सारे हंसी और चमकते रंगे सितारों के साथ द ग्रेट इंडियन कपिल शो S3 जल्द ही आ रहा है, केवल नेटफ्लिक्स पर!”

शो में होगी पहले से ज्यादा मस्ती और एंटरटेनमेंट

शो के तीसरे सीजन में कपिल शर्मा (Kapil Sharma), सुनील ग्रोवर (Sunil Grover), कीकू शारदा (Kiku Sharda), कृष्णा अभिषेक (Krishna Abhishek), राजीव ठाकुर (Rajeev Thakur) और अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) फिर से एक साथ नजर आएंगे। ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ (The Great Indian Kapil Show) का पहला और दूसरा सीजन नेटफ्लिक्स (Netflix) पर हिट हो चुका है, और अब दर्शकों को तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार है।

सीजन 3 के लिए कोई नई तारीख और गेस्ट का खुलासा नहीं

नेटफ्लिक्स (Netflix) ने अभी तक तीसरे सीजन की रिलीज़ डेट और समय का ऐलान नहीं किया है। साथ ही यह भी साफ नहीं हो पाया है कि तीसरे सीजन के पहले एपिसोड में कौन से स्पेशल गेस्ट (Special Guests) होंगे। वीडियो ने सोशल मीडिया पर आते ही तहलका मचा दिया है और फैंस इस नई मस्ती के लिए तैयार हैं।

Share This Article
Exit mobile version