पैसे नहीं दिए तो तुम्हारी तस्वीरें… फेमस यूट्यूबर बनी बॉयफ्रेंड की ब्लैकमेलिंग का शिकार

फेमस सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अंजलि चौहान ने अपने बॉयफ्रेंड विक्की शर्मा पर ब्लैकमेलिंग और ठगी का आरोप लगाया है।

Famous Youtuber Anjali Chauhan Became A Victim Of Boyfriend's Blackmailing
Famous Youtuber Anjali Chauhan Became A Victim Of Boyfriend's Blackmailing (PC: BBN24/Social Media)

उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले की मशहूर यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अंजलि चौहान ने अपने बॉयफ्रेंड विक्की शर्मा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने दावा किया है कि विक्की ने उन्हें ब्लैकमेल करते हुए उनसे 1.55 लाख रुपये ठग लिए हैं। विक्की ने अंजलि को धमकी दी थी कि अगर उन्होंने पैसे नहीं दिए, तो उनकी प्राइवेट तस्वीरें और कॉल रिकॉर्डिंग को सार्वजनिक कर देगा। इस डर से अंजलि को डेढ़ लाख रुपये से ज्यादा की रकम विक्की को देनी पड़ी। अंजलि चौहान सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं और उनके यूट्यूब चैनल पर लाखों सब्सक्राइबर्स हैं। इसके अलावा, सोशल मीडिया पर उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग भी है।

अंजलि चौहान ने दर्ज कराई शिकायत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंजलि चौहान ने पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराते हुए कहा, “स्थानीय कस्बे के आजाद नगर में रहने वाले विक्की शर्मा से उनका अफेयर चल रहा था। दोनों के बीच फोन पर लंबी बातचीत होती थी।” अंजलि का आरोप है कि विक्की ने उनकी कॉल रिकॉर्डिंग कर ली और कुछ समय बाद पैसों की मांग करने लगा। जब अंजलि ने उसे पैसे देने से मना कर दिया, तो उसने फोन पर की गई बातचीत और प्राइवेट तस्वीरों को लीक करने की धमकी दी।

लगातार मिलती रहीं धमकियां

अंजलि चौहान का कहना है कि “प्राइवेट तस्वीरें लीक होने के डर से उन्होंने विक्की को पैसे देने शुरू कर दिए। उन्होंने धीरे-धीरे 95 हजार रुपये दिए, लेकिन विक्की की मांग इससे भी ज्यादा थी।” अंजलि ने यह भी आरोप लगाया कि उनके दिए हुए पैसों से विक्की ने 60 हजार रुपये का नया मोबाइल फोन खरीदा और इसका भुगतान भी अंजलि से ही कराया। हालांकि, ब्लैकमेलिंग यहीं खत्म नहीं हुई। अंजलि ने पुलिस को दी शिकायत में आगे बताया कि बार-बार ब्लैकमेल होने की वजह से उन्हें विक्की शर्मा को 1.55 लाख रुपये देने पड़े, जिससे वो ठगी का शिकार हो गईं।

पुलिस ने दर्ज की शिकायत

अंजलि चौहान ने पुलिस को शिकायत पत्र सौंपते हुए इस मामले में कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने बताया कि पहले जो शिकायत पत्र तहसील दिवस पर डीएम को दिया गया था, उसमें वकील ने काफी बढ़ा-चढ़ाकर लिखा था। अब जो नया शिकायत पत्र दिया गया है, उसमें सभी बातें सही तरीके से लिखी गई हैं, इसलिए उसी के आधार पर कार्रवाई की जाए। अंजलि चौहान की शिकायत के आधार पर पुलिस ने विक्की शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि अंजलि की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है। जो भी सबूत मिलेंगे, उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article
Exit mobile version