Ayesha Takia On Father-in-Law’s Rape Statement: बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री आयशा टाकिया (Ayesha Takia) ने अपने ससुर अबू आजमी (Abu Azmi) के विवादित बयान पर नाराजगी जताते हुए खुलकर मोर्चा खोल दिया है। आपको बता दें कि आयशा को सलमान खान (Salman Khan) के साथ फिल्म “वांटेड” (Wanted) से एक नई पहचान मिली थी। हालांकि अब वह बॉलीवुड से दूर हैं और अपने परिवार के साथ जीवन का आनंद ले रही हैं।
अबू आजमी के परिवार में शामिल हुई आयशा टाकिया
10 अप्रैल 1986 को मुंबई में जन्मीं आयशा टाकिया ने 2004 में फिल्म “टार्जन: द वंडर कार” (Taarzan: The Wonder Car) से बॉलीवुड में कदम रखा और फिल्मफेयर बेस्ट डेब्यू अवार्ड (Filmfare Best Debut Award) भी जीता। उन्होंने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता अबू आजमी के बेटे फरहान आजमी (Farhan Azmi) से शादी की और अब वह अबू आजमी के परिवार की बहू हैं।
ससुर के बयान पर आयशा ने जताई आपत्ति
हाल ही में अबू आजमी के एक विवादास्पद बयान ने हंगामा खड़ा कर दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड के रिश्तों में सहमति होने पर अपराध नहीं बनता, लेकिन लड़की की सहमति न हो तो इसे रेप मान लिया जाता है। आयशा टाकिया ने अपने ससुर के इस बयान का सार्वजनिक रूप से विरोध किया और इसे आपत्तिजनक बताया।
लुक में बदलाव को लेकर चर्चा में रहीं आयशा टाकिया
आयशा टाकिया ने अपने लुक में बदलाव के लिए प्लास्टिक सर्जरी (Plastic Surgery) भी करवाई थी, जो उनके लिए विवादास्पद रही। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस सर्जरी के बाद उनके चेहरे में काफी बदलाव देखने को मिला, जिसे लेकर मीडिया और उनके फैंस में काफी चर्चा हुई।

