आमिर खान ने मेरे नाम को देशभर में पहचान दिलाई ‘Ghajini’ से: Suriya

Suriya ने आमिर खान को दी अपनी सफलता का श्रेय, 'Ghajini' की दोनों फिल्मों ने दिलाई राष्ट्रीय पहचान

National Award विजेता Suriya ने बुधवार को कहा कि आमिर खान को उनके सफर का श्रेय दिया जाना चाहिए, क्योंकि उन्होंने एक तमिल अभिनेता से एक ऐसे स्टार में तब्दील होने में मदद की जिसे पूरे देश में पहचाना जाता है।

आमिर खान ने 2009 की हिट फिल्म ‘Ghajini’ में मुख्य भूमिका निभाई थी, जो Suriya की तमिल फिल्म ‘Ghajini’ का रीमेक थी। 2005 की ओरिजिनल फिल्म और हिंदी भाषा की रीमेक दोनों का निर्देशन A R Murugadoss ने किया था।

Suriya की फिल्म ‘Ghajini’, जिसमें उन्होंने एक ऐसे व्यक्ति की भूमिका निभाई थी जिसे anterograde amnesia (याददाश्त की समस्या) है और जो अपनी मंगेतर के हत्यारों से बदला लेना चाहता है, तमिलनाडु में हिट रही। लेकिन आमिर खान की फिल्म की सफलता के बाद यह फिल्म पूरे देश में लोकप्रिय हो गई।

Share This Article
Exit mobile version