बिहार में बापू के वंशज का अपमान! तुषार गांधी को मंच से उतारा, वायरल Video के पीछे क्या है सच्चाई?

महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी को मोतिहारी में सभा के दौरान अपमानित कर बाहर निकाला गया, विरोध करने वाले मुखिया का Video वायरल

Tushar Gandhi Insulted In Bihar Motihari Video Viral
Tushar Gandhi Insulted In Bihar Motihari Video Viral (Source: BBN24/Google/Social Media)

महात्मा गांधी के प्रपौत्र Tushar Gandhi के साथ बिहार की धरती पर जो कुछ हुआ, उससे हर कोई हैरान है। मोतिहारी के Turkauliya पंचायत भवन में ‘बदलो बिहार, नई सरकार’ अभियान के तहत सभा कर रहे तुषार गांधी को एक मुखिया ने बीच कार्यक्रम में मंच छोड़ने पर मजबूर कर दिया। मामला इतना बढ़ा कि इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है।

‘आप गांधी जी के वंशज नहीं हो सकते’, मुखिया ने मंच पर कसा तंज

दरअसल, सभा के दौरान तुषार गांधी देश में बढ़ते नफरत और बिहार सरकार की नीतियों पर बोल रहे थे। इसी दौरान पंचायत के मुखिया Vinay Kumar भड़क उठे। उन्होंने तुषार गांधी पर राजनीतिक भाषण देने का आरोप लगाया और यहां तक कह दिया कि “आप गांधी जी के वंशज नहीं हो सकते।”

इस आरोप-प्रत्यारोप के बीच माहौल तनावपूर्ण हो गया। तुषार गांधी को कार्यक्रम बीच में ही छोड़कर जाना पड़ा। इस दौरान कुछ स्थानीय लोगों ने मुखिया को रोकने की कोशिश भी की, लेकिन विवाद थम नहीं पाया।

नीतीश सरकार पर टिप्पणी से भड़के मुखिया, तुषार गांधी ने जताई नाराजगी

बताया जा रहा है कि तुषार गांधी के एक सहयोगी ने जब बिहार में सरकार बदलने की बात की, तो मुखिया विनय कुमार तिलमिला उठे। वहीं तुषार गांधी ने प्रतिक्रिया में कहा, “हमें अपशब्द कहे गए, अपमानित किया गया, लेकिन हम डरने वाले नहीं। हमारा सफर बिहार में बदलाव के लिए जारी रहेगा।”

‘बदलो बिहार, नई सरकार’ अभियान के तहत उत्तर बिहार दौरे पर तुषार गांधी

गौरतलब है कि तुषार गांधी इन दिनों अपने आठ दिवसीय उत्तर बिहार प्रवास पर हैं। इस दौरान वे ‘बदलो बिहार, नई सरकार’ अभियान चला रहे हैं। इसी क्रम में वह मोतिहारी के तुरकौलिया पहुंचे थे। ऐतिहासिक नीम के पेड़ को देखने के बाद पंचायत भवन में सभा शुरू की गई, जहां यह विवाद खड़ा हो गया।

इससे पहले मुजफ्फरपुर में भी तुषार गांधी ने भाजपा पर मतदाता सूची में हेराफेरी कर जनादेश चुराने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा कि बिहार के चुनाव में साजिश रची जा रही है और वे इसी के खिलाफ लोगों को जागरूक करने निकले हैं।

सोशल मीडिया पर Video वायरल, हिन्दुस्तान ने नहीं की पुष्टि

इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जिसमें मुखिया विनय कुमार और तुषार गांधी के बीच नोकझोंक देखी जा सकती है। हालांकि, हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

Share This Article
Exit mobile version