कौन हैं श्यामानंद सिंह? जिन्हें वेब पत्रकारों ने भागलपुर में सर्वसम्मति से बना दिया जिलाध्यक्ष!

वेब पत्रकारिता को संगठित करने के उद्देश्य से Web Journalist Association of India की भागलपुर इकाई का गठन, श्यामानंद सिंह निर्विरोध बने अध्यक्ष

Shyamanand Singh Elected Wjai Bhagalpur President
Shyamanand Singh Elected Wjai Bhagalpur President (Source: BBN24/Google/Social Media)
मुख्य बातें (Highlights)
  • श्यामानंद सिंह निर्विरोध चुने गए Web Journalist Association of India (WJAI) भागलपुर के अध्यक्ष
  • बैठक में ApnaBiharJharkhand.com सहित कई मीडिया संस्थानों की भागीदारी
  • संगठन के राष्ट्रीय नेतृत्व को बताया पत्रकारों का मजबूत सहारा

वेब पत्रकारिता के क्षेत्र में एक अहम कदम उठाते हुए Web Journalist Association of India (WJAI) की भागलपुर इकाई का गठन आज ऐतिहासिक रूप से संपन्न हुआ। इस गठन ने न केवल जिले के पत्रकारों को एक संगठित मंच प्रदान किया, बल्कि पत्रकारिता की नई परिभाषा भी तय की।

V गार्डन मैरिज हॉल में हुआ संगठनात्मक शक्ति प्रदर्शन

इस विशेष बैठक का आयोजन भागलपुर के V गार्डन मैरिज हॉल में किया गया, जहां जिलेभर से वेब पत्रकारों की बड़ी उपस्थिति देखने को मिली।
बैठक की अध्यक्षता विजय कुमार सिन्हा, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य ने की, जबकि संचालन का जिम्मा पूर्व सदस्य कुमार आदित्य ने संभाला।

ApnaBiharJharkhand.com की सदस्यता से बढ़ी संगठन की ताकत

बैठक के दौरान प्रतिष्ठित वेब पोर्टल ApnaBiharJharkhand.com ने संगठन की सदस्यता ग्रहण की। साथ ही विभिन्न डिजिटल मीडिया संस्थानों से जुड़े पत्रकारों ने WJAI से जुड़कर वेब पत्रकारिता को मजबूत और सशक्त बनाने का संकल्प लिया।

श्यामानंद सिंह निर्विरोध बने जिलाध्यक्ष

इस अवसर पर श्यामानंद सिंह को सर्वसम्मति से WJAI भागलपुर का जिलाध्यक्ष चुना गया। उन्होंने पद ग्रहण करने के बाद कहा –

“मैं संगठन के सिद्धांतों और मूल्यों के प्रति पूर्ण निष्ठा से काम करूंगा और जिले में वेब पत्रकारिता को एकजुट और प्रभावी रूप से आगे बढ़ाऊंगा।”

राष्ट्रीय नेतृत्व को बताया प्रेरणास्रोत

श्यामानंद सिंह ने संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद कौशल, महासचिव अमित रंजन, अमिताभ ओझा, बिहार प्रभारी मधुप मणि ‘पिक्कू’, कार्यालय सचिव अकबर इमाम, कोषाध्यक्ष मंजेश कुमार, संयोजक मनोकामना सिंह आदि सभी राष्ट्रीय पदाधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि –

“इनके नेतृत्व में देश के वेब पत्रकारों को एक सशक्त मंच मिला है, जो पत्रकारों के अधिकारों की रक्षा कर रहा है और उनकी आवाज को राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचा रहा है।”

यह गठन भागलपुर ही नहीं, बल्कि पूरे बिहार में वेब पत्रकारिता को नया आकार देने वाला साबित हो सकता है। अब देखने वाली बात होगी कि श्यामानंद सिंह के नेतृत्व में यह संगठन किस ऊंचाई को छूता है।

Share This Article
Exit mobile version